newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमि पूजन समारोह, सामने आई तस्वीरें

हीराबेन मोदी टीवी पर नरेंद्र मोदी को टीवी पर अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन करते देख काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन टीवी के सामने बैठी हुई हैं।

नई दिल्ली। अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष उपस्थिति में संपन्‍न हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्‍या पहुंचकर भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। पीएम मोदी की मां हीराबेन भी टीवी पर इस खास क्षण की गवाह बनीं।

Heeraben mother of Prime Minister Narendra Modi

पीएम मोदी की मां की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी में आरती कर रहे हैं और हीराबेन टीवी के सामने बैठकर अपने पुत्र को देख रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की ये तस्वीरें भूमि पूजन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

Heeraben mother of Prime Minister Narendra Modi

हीराबेन मोदी टीवी पर नरेंद्र मोदी को टीवी पर अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन करते देख काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन टीवी के सामने बैठी हुई हैं। जिस दौरान पीएम मोदी राम मंदिर का शिलान्यास कर रहे हैं उस दौरान वो हाथों को जोड़े हुए नजर आ रही हैं।

Heeraben mother of Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। श्रीरामजन्मभूमि जाने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले वह वर्ष 1992 में मुरली मनोहर जोशी के सहयोगी के तौर पर उनके साथ एकता(तिरंगा) यात्रा के दौरान अयोध्या पहुंचे थे। इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी कुल 28 वर्षों बाद अयोध्या पहुंचे।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी की आराधना की और फिर वह रामलला का दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भूमि पूजन किया। उधर, इस ऐतिहासिक क्षण का उनकी सौ वर्षीय मां हीराबेन गवाह बनीं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का टीवी पर सजीव प्रसारण देखा। भूमि पूजन का लाइव देखते हुए तस्वीरें भी जारीं हुईं।