Bihar: ‘हिंदुओं का मन बढ़ गया है…हलाल कर दो…’, भानजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बिहार के दरभंगा में ऐसे उकसाकर की गई थी युवक की हत्या

पीड़ित परिवार ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि अजमल के इस तरह उकसाने के बाद भीड़ धरम साहू पर टूट पड़ी और जमकर पिटाई की। पिटाई से गंभीर रूप से घायल धरम को दरभंगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Avatar Written by: July 27, 2022 11:00 am
dharam sahu killed in darbhanga bihar by muslim mob

नई दिल्ली। ‘हिंदुओं का बहुत मन बढ़ गया है, हलाल कर दो…’ ये धमकी बिहार के दरभंगा में एक युवक की हत्या के दौरान भीड़ दे रही थी। घटना वैसे तो 16 जून की है, लेकिन भीड़ की तरफ से हिंदुओं को धमकी देने का खुलासा अब सामने आई एफआईआर की कॉपी से हुआ है। इस मामले में दरभंगा के धरम साहू की भीड़ ने हत्या कर दी थी। उसकी हत्या की वजह भानजी से रोजाना छेड़खानी थी। धरम ने आरोपी मोहम्मद अजमल को चेतावनी दी थी कि वो उसकी भानजी का पीछा छोड़ दे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अजमल इसके बाद अपने समुदाय के लोगों की भीड़ इकट्ठा कर उनके घर पर धावा बोलने आ गया। उसने भीड़ को ये कहकर उकसाया कि हिंदुओं का दिमाग खराब हो गया है और इनको हलाल करना जरूरी है।

पीड़ित परिवार ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि अजमल के इस तरह उकसाने के बाद भीड़ धरम साहू पर टूट पड़ी और जमकर पिटाई की। पिटाई से गंभीर रूप से घायल धरम को दरभंगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा के मुताबिक धरम और उसका भाई अजय साहू गुरुग्राम में टैक्सी चलाने का काम करते थे। भाई की हत्या के बाद घरवालों को खतरा देखते हुए अजय ने भी गुरुग्राम छोड़कर घर पर ही रहने का फैसला किया है। धरम साहू की शादी 2 साल पहले ही हुई थी। अब उसकी हत्या से घरवालों की जीविका का सहारा टूटने के साथ ही उसकी पत्नी पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

dharam sahu killed in darbhanga bihar by muslim mob 1

पिछले कुछ दिनों में कट्टरपंथी तत्वों के हाथ हत्या की तमाम घटनाएं हुई हैं। पहले उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल, फिर महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की जान ली गई। सोमवार को भोपाल के पास ट्रेन ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली। उसके फोन से पिता को मैसेज भेजा गया कि गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा। पुलिस उस मामले की अभी छानबीन कर रही है। जबकि, कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या करने और साजिश रचने वालों को गिरफ्तार किया जा चुका है।