newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम ओली के बयान पर हनुमान गढ़ी महंत राजूदास ने किया पलटवार

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत में स्थित अयोध्या पर सोमवार को विवादित बयान दिया। जिसके बाद नेपाल और भारत दोनों जगह कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब पीएम ओली के बयान पर हनुमान गढ़ी महंत राजूदास ने पलटवार किया है।

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत में स्थित अयोध्या पर सोमवार को विवादित बयान दिया। एक तरफ जहां नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगातार तिकड़मबाजी करने में लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह भारत के खिलाफ भी खूब बयानबाजी कर रहे हैं।

KP Sharma oli

ओली ने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण किया है, जबकि असली अयोध्या नेपाल में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान राम नेपाली हैं, ना कि भारतीय। ओली ने‌ कहा कि भारत ने ‘नकली अयोध्या’ खड़ा कर नेपाल की सांस्कृतिक तथ्यों का अतिक्रमण किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि नेपाल के बाल्मिकी आश्रम के पास है।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर भारत को लेकर बेतुका और विवादित बयान दिया है। वहीं अब पीएम ओली के बयान पर हनुमान गढ़ी महंत राजूदास ने पलटवार किया है। इस पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि नेपाल सदैव सनातन धर्म को मानने वाला हिंदू राष्ट्र रहा है। लेकिन नेपाल जबसे वामपंथियों के कुचक्र में आया है उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है।

हनुमानगढ़ी के महंत ने नेपाल के प्रधानमंत्री से माफी मांगने के लिए कहा है. साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से कहें कि वह माफी मांगे। इसका साधु-संतों और हिंदू जनमानस में बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यह हमारे आराध्य का अपमान है। नेपाल वैसे ही गर्त में जा रहा है और मुझे लगता है कि नेपाल के प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ेगा।