Hardik Patel: चिकन सैंडविच से लेकर मोबाइल में टाइम पास करने तक…. सोनिया को लिखे खत में राहुल पर जमकर निशाना साध गए हार्दिक

Hardik Patel: उन्होंने लिखा, ”कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे के प्रति गंभीरता की कमी एक बड़ा मुद्दा है। मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिला तो लगा कि नेतृत्व का ध्यान गुजरात के लोगों और पार्टी की समस्याओं को सुनने से ज्यादा अपने मोबाइल और बाकी चीजों पर रहा।  हार्दिक का सीधा वार कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर था।”

Avatar Written by: May 18, 2022 3:29 pm
Rahul Gandhi Sonia

नई दिल्ली। आखिरकार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी को झटका दे दिया है। बुधवार को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को गुड बाय कह दिया है। बता दें कि हार्दिक काफी दिनों से कांग्रेस आलाकमान यानी गांधी फैमली से नाराज चल रहे थे। उन्होंने पिछले दिनों राहुल गांधी से बातचीत करने के लिए समय भी मांगा था। राहुल गांधी ने अहमदाबाद दौरे में वक्त तो दिया, लेकिन कम। इसके बाद हार्दिक ने कहा था कि अगले हफ्ते वो दिल्ली जाकर राहुल से मिलेंगे और फिर फैसला लेंगे। राहुल ने दिल्ली में मुलाकात का वक्त नहीं दिया। इसके बाद आज हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। हार्दिक ने इस्तीफा देने के बाद लंबा बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने अपनी नाराजगी की वजहों को गिनाया है। इसके अलावा ये भी कयास लगाए जा रहे है कि हार्दिक भाजपा का दामन थाम सकते है।

बता दें कि हार्दिक पटेल ने अपने इस्तीफे पत्र में राम मंदिर, सीएए, एनआरसी, अनुच्छेद 370,,जीएसटी का भी जिक्र किया। इसके अलावा हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस हर मुद्दे पर सिर्फ केंद्र सरकार पर निशाना साधती है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी जमकर खिंचाई भी की। उन्होंने लिखा, ”कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे के प्रति गंभीरता की कमी एक बड़ा मुद्दा है। मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिला तो लगा कि नेतृत्व का ध्यान गुजरात के लोगों और पार्टी की समस्याओं को सुनने से ज्यादा अपने मोबाइल और बाकी चीजों पर रहा।  हार्दिक का सीधा वार कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर था।”

hardik patel letter

कांग्रेस पर वार करते हुए अपने पत्र में लिखा, दुख होता है, जब हम जैसे कार्यकर्ता गाडी से अपने खर्चे पर दिन में 500-600 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं, जनता के बीच जाते हैं और फिर देखते हैं कि गुजरात के बड़े नेता तो जनता के मुद्दों से दूर सिर्फ इस पर ध्यान देते हैं कि दिल्ली से आए हुए नेता को उनका चिकन सैंडविच समय पर मिला या नहीं। युवाओं के बीच मैं जब भी गया, तो सभी ने एक ही बात कही कि आप ऐसी पार्टी में क्यों हो, चाहे राजनीति धार्मिक क्षेत्र में हो, चाहे राजनीति के क्षेत्र में हो। मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने युवाओं का भी भरोसा तोड़ा है जिसके कारण आज युवा कांग्रेस के साथ दिखाना भी नहीं चाहता।

Latest