newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: राम भक्त हुए हार्दिक पटेल, BJP के गाए गुणगान, कांग्रेस को सुनाई जमकर खरी खोटी

Gujrat : किसी भी मसले के खिलाफ सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। मतलब साफ है कि गुजरात में विपक्ष निष्क्रिय हो चुका है। अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो लोग दूसरे विकल्प की तलाश में जुटेंगे। हालांकि, हार्दिक ने इस दौरान कई मसलों का जिक्र कर परोक्ष रूप से अपनी पार्टी को सवालिया कठघरे में खड़ा किया है।

नई दिल्ली। पाटीदार आंदोलन के जरिए सियासत में पदार्पण करने वाले हार्दिक पटेल ने अब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। कल तक कांग्रेस के नाम तारीफों के कसीदे पढ़ने वाले हार्दिक का आज कल लगता है, कांग्रेस में मन ही नहीं लग रहा है, इसलिए अब वे पार्टी को झटका देने का मन बना चुके हैं। कांग्रेस के प्रति उनकी बेरुखी देखकर लग रहा है कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व वे पार्टी से रूखसत होकर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो चुनाव से पहले हार्दिक का यह कदम कांग्रेस के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा। बता दें कि वर्तमान में हार्दिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने इस बार अपने बयान में कांग्रेस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने दिल्ली में केसी वेणुगोपाल से वार्ता की है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पता नहीं कौन-सी दिक्कत है। एक तो कोई काम करता नहीं है और दूसरा जो करता है, तो उसे रोका जाता है। मौजूदा वक्त में कांग्रेस की प्रणाली की वजह से ही गुजरात में विपक्षी दल मिलकर काम नहीं कर पा रहे हैं। हार्दिक ने परोक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस समेत अन्य दल सरकार के खिलाफ मोर्चा नहीं खोल पा रहे हैं।

Patidar Agitation: हार्दिक पटेल का गुजरात सरकार को अल्टीमेटम, मुकदमे वापस  लें नहीं तो पाटीदार फिर आंदोलन करेंगे - Hardik Patel warns Gujarat CM Vijay  Rupani ultimatum withdraw ...

किसी भी मसले को लेकर  सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। मतलब साफ है कि गुजरात में विपक्ष निष्क्रिय हो चुका है। अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो लोग दूसरे विकल्प की तलाश में जुटेंगे। हालांकि, हार्दिक ने इस दौरान कई मसलों का जिक्र कर परोक्ष रूप से अपनी पार्टी को सवालिया कठघरे में खड़ा किया है, लेकिन इस बीच उन्होंने खुद को भगवान राम का भक्त बताकर बीजेपी में जाने के लिए सारे पत्ते खोल दिए। जिससे उन्होंने यह साफ जाहिर कर दिया है कि अब उन्होंने बीजेपी में जाने का मन बना लिया है। वैसे भी उनका पार्टी के साथ कई मसलों को लेकर विवाद पिछले काफी दिनों से चल रहा है। अब लगता है कि यह सभी विवाद आगामी दिनों में उनके बीजेपी में जाने का मार्ग तैयार करेगा। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के नाम तारीफों के कसीदे भी पढ़े हैं। आइए, जानते हैं कि आखिर उन्होंने बीजेपी की तारीफों में क्या कुछ कहा है।

कांग्रेस में घुट रहा पाटीदार नेता का दम? अपनी ही पार्टी पर बरसे हार्दिक  पटेल, कहा- INC नेता ही शायद मुझे खींच रहे नीचे | Jansatta

उन्होंने गुजरात बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी की मजबूत स्थिति है। पार्टी में मजबूत निर्णय लेने की क्षमता है। हर चुनौतियों का सामना करने  की दृढ़ता है। उन्होंने तो यह कहकर सभी को हैरान कर दिया है कि पार्टी अनवरत जनहित की दिशा में फैसले ले रही है, जो कि आगामी दिनों में प्रदेश के विकास के लिए हितकर साबित हो सकते हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से हार्दिक पटेल का किसी न किसी मसले को लेकर कांग्रेस के साथ विवाद सतह पर सामने आ रहा है, लेकिन इस दौरान जिस तरह से उन्होंने इस बार खुलकर बीजेपी के नाम तारीफों के कसीदे पढ़ने से गुरेज नहीं किया है, उससे तो एक बात साफ जाहिर होती है कि अब वे बीजेपी में जाने का मन बना चुके हैं। खैर, अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अपने उपरोक्त बयानों के बाद वे कब तक बीजेपी का दामन थामने में सफल रहते हैं। और अगर बीजेपी का दामन थाम भी लेते हैं, तो पार्टी उन्हें कौन-सी जिम्मेदारी देगी है। इस पर यकीनन सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।