newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election: सीएम नीतीश की तरफ मंच पर शख्स ने फेंका प्याज, तो नीतीश कुमार बोले- ‘खूब फेंको, फेंकते रहो’

Bihar Election: वैसे ये पहला मौका नहीं है कि जब नीतीश कुमार(Nitish Kumar) इस चुनाव में विरोध का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) के सकरा में एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की तरफ किसी व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी थी।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों को मतदान हो चुके हैं। अब तक हुए चुनाव में नीतीश कुमार का काफी विरोध भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस चुनाव में रैलियों के दौरान विरोध भी झेलना पड़ रहा है। अब राज्य के तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को है। इस फेज में 15 जिलों की 76 सीटों पर मतदान होने हैं। इसी क्रम में प्रचार करने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kuma) मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र (Harlakhi Assembly Constituency) पहुंचे थे। वहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर (JDU candidate Sudhanshu Shekhar) के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनपर मंच के नीचे से एक शख्स ने प्याज फेंक दिया। दरअसल जब सीएम नीतीश इस चुनावी सभा में रोजगार और नौकरी की बात कर रहे थे तभी एक युवक ने सीएम नीतीश की तरफ मंच पर प्याज फेंक दिया।

nitish kumar rally

बताया जा रहा है कि युवक ने प्याज की महंगाई से परेशान होने पर विरोध जताने के लिए ऐसा किया। सीएम नीतीश ने तत्काल ही युवक की ओर मुखातिब होकर कहा – खूब फेंको, खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

प्याज फेंके जाने से सुरक्षा कर्मी सतर्क हो गए थे और सुरक्षा घेरा बना लिया। नीतीश कुमार ने सुरक्षा बलों से उस युवक को छोड़ देने के लिए कहा और अपना भाषण जारी रखा। इस असहज स्थिति में भी सीएम नीतीश ने कुछ क्षण के लिए अपना संबोधन जारी रखा और  भाषण पूरा किया। हालांकि इस दौरान पत्थर फेंकने वाले शख्स ने लगातार नारेबाजी की और कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

वैसे ये पहला मौका नहीं है कि जब नीतीश कुमार इस चुनाव में विरोध का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले मुजफ्फरपुर के सकरा में एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की तरफ किसी व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी थी। हालांकि, चप्पल हेलीकॉप्टर तक नहीं पहुंची। मुख्यमंत्री की रैली में व्यवधान पैदा करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसके अलावा नीतीश कुमार की जनसभा में मुर्दाबाद की नारेबाजी भी हो चुकी है। मुजफ्फरपुर की रैली में भी नीतीश के सामने ही कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए थे, तब मंच से ही नीतीश ने कहा था कि जिसके जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो उसे ही सुनने जाओ, यहां क्यों आए हो।