बोले स्वास्थ्य मंत्री लगातार सुधर रहे हालात, जल्द कोरोना से जीत जाएगा भारत

AIIMS में शुरू हुए इस कैंप को उन्होंंने कोरोना वॉरियर्स और सैनिकों को समर्पित किया। इस दौरान इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन(Harshvardhan) के साथ AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

Avatar Written by: August 14, 2020 1:08 pm
Harshvardhan AIIMS Corona

नई दिल्ली। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन करने AIIMS(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने देश में कोरोना के हालात को लेकर कहा कि, कोरोना योद्धाओं ने कोविड-19 के खिलाफ दृढ़ता से लड़ाई लड़ी है और हम जल्द ही इस लड़ाई को जीत लेंगे। बता दें कि AIIMS में शुरू हुए इस कैंप को उन्होंंने कोरोना वॉरियर्स और सैनिकों को समर्पित किया। इस दौरान इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन के साथ AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

Harshvardhan AIIMS Corona

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘पिछले महीनों में ऐसा कोई दिन नहीं आया है जब किसी दिन का रिकवरी रेट अपने पिछले दिन से बेहतर न हो और किसी दिन का फैटिलिटी रेट उसके पिछले दिन से कम न हो।’ उन्होंने कहा कि लोगों और कोरोना योद्धाओं ने कोविड-19 के खिलाफ दृढ़ता से लड़ाई लड़ी है और हम जल्द ही इस लड़ाई को जीत लेंगे।

Harshvardhan AIIMS

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, ‘कल हमने देश में 8 लाख से ज़्यादा टेस्ट किए, अप्रैल के महीने में हम 6,000 टेस्ट रोज़ करते थे। आने वाले एक-दो महीने में हम कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को बहुत सारे मोर्चों पर जीत चुके होंगे।’

Harshvardhan AIIMS blood camp

आपको बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी कि, 13 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,48,728 सैंपल की टेस्टिंग 13 अगस्त को की गई।

वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 24 लाख 61 हजार 191 हो गई है। वहीं इस संख्या में 6 लाख 61 हजार 595 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 17 लाख 51 हजार 556 हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक कोरोना की वजह से 48 हजार 040 लोगों की जान जा चुकी है।शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कोरोना ने अपडेट देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64 हजार 553 नए मामले सामने आए और 1,007 मौतें हुईं।