newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष का पीएम मोदी से करीबी नाता, मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के सारथी रहे

ओमप्रकाश धनखड़ प्रधानमंत्री मोदी की पसंद हैं। उनके कामकाज पर पीएम मोदी की नजर की मुहर है। उनकी योग्यता में पीएम मोदी का विश्वास अतीत में भी दिखाई दिया है।

नई दिल्ली। किसानों के चर्चित नेता ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा बीजेपी का अध्यक्ष घोषित कर दिया है। वे सुभाष बराला की जगह लेंगें। धनखड़ को अध्यक्ष बनाने के पीछे बीजेपी की मंशा जाटों के भीतर अपने जनाधार को और मजबूत करने की है।

OP Dhankar JP Nadda

ओम प्रकाश धनखड़ प्रधानमंत्री मोदी की पसंद हैं। उनके कामकाज पर पीएम मोदी की नजर की मुहर है। उनकी योग्यता में पीएम मोदी का विश्वास अतीत में भी दिखाई दिया है।

PM Narendra Modi

उन्होंने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की जिम्मेदारी संभाली थी। वे इसके राष्ट्रीय संयोजक थे। इतना ही नहीं पीएम पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद नरेंद्र मोदी की रेवाड़ी में आयोजित पहली रैली का जिम्मा भी उन्होंने ही संभाला था।

sarda rpatel statue

ओपी धनखड़ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी काफी करीबी रहे हैं। वे बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी के जमाने से ही नड्डा के साथ काम कर चुके हैं। वे जाट समुदाय से आते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गैर जाट समुदाय से हैं। ऐसे में जाट समुदाय से बीजेपी के अध्यक्ष की घोषणा ने हरियाणा की जाट राजनीति में बीजेपी का असर मजबूत कर दिया है।