newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हरियाणा में रोज़गार की नई मिसाल, बंजर जमीन में उगा दी अद्भुत फसल!

हरियाणा के दहमान गांव के राहुल दहिया ने अपने हौसले के दम पर उजाड़ व बंजर जमीन पे कामयाबी की बेमिसाल इबारत लिखी है।

नई दिल्ली। हरियाणा रोजगार की संभावनाओं का गढ़ बनता जा रहा है। यहां के किसान नित नए प्रयोग कर रहे हैं। उनके प्रयोग से हरियाणा में बंजर जमीन भी खुशहाल हो चुकी है। किसान राहुल दहिया इसके उदाहरण हैं। हरियाणा के दहमान गांव के राहुल दहिया ने अपने हौसले के दम पर उजाड़ व बंजर जमीन पे कामयाबी की बेमिसाल इबारत लिखी है।

Rahul Dahiya Haryana farmer
उन्होंैने रेतभरी जमीन में बागवानी से खुद की करोड़ों की कमाई की और अब दूसरे किसानों को राह दिखा रहे हैं। हरियाणा सरकार ऐसे किसानों का जमकर सहयोग कर रही है। राहुल अब दूर-दराज तक सेब व बादाम के पौधों की मांग पूरी कर रहे हैं। पड़ोसी पंजाब, राजस्थान तक के राज्यों के किसान व्यवसाय छोड़ खेती अपनाने वाले इस किसान के मुरीद बन गए हैं।

Rahul Dahiya Haryana farmer
हरियाणा सरकार के कृषि विशेषज्ञ ऐसे किसानों को भरपूर मदद दे रहे हैं। राहुल को भी कृषि विशेषज्ञों ने सलाह दी। उन्होंने कृषि विशेषज्ञों से राय ली और उनकी सलाह लेकर रेतीली जमीन के अनुकूल बागवानी शुरू कर दी। उनकी मेहनत रंग लाई। दो एकड़ जमीन में अमरूद का बाग भी लगाया था। अमरूद के बाग से आय हुई। फिर आडू का बाग लगाया। इसके बाद राहुल के दिन फिरने शुरू हुए। अब तो खेत में सेब, नासपाती, बादाम, अंगूर सहित अनेक पौधे लगाए हुए हैं। इनके फल आ रहे हैं।

Rahul Dahiya Haryana farmer
सबसे बड़ी बात है कि ऐसे किसान दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। राहुल दहिया के फार्म पर करीब 20 लोगों को स्थायी रोजगार मिला हुआ है जबकि 100 से ज्यादा लोगों को बाग में फल तोड़ने व बेचने तथा मंडियों में पहुंचाने का काम मिला हुआ है। बागवानी से पहले खुद को परेशानी थी। अब अच्छी आय हो जाती है।