newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हरियाणा : युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के अवसर पैदा करेगी सरकार

कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार युवाओं के रोजगार देने के लिए जुटी हुई है। सरकार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर पैदा करेगी।

चंडीगढ़। कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार युवाओं के रोजगार देने के लिए जुटी हुई है। सरकार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर पैदा करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के अलावा उनके कौशल विकास पर विशेष बल देगी, ताकि उन्हें रोजगार के योग्य बनाया जा सके।

jobs

इतना ही नहीं युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियों की ओर आकर्षित करने के लिए अधिकारियों को योजनाएं बनाने को कहा गया है। निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार देने का मसौदा भी तैयार हो रहा है। यदि औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य के युवाओं को अधिक रोजगार प्रदान करते हैं तो सरकार ऐसी इकाइयों को प्रोत्साहित करेगी।

manohar lal khattar

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करेगी की प्रदेश में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। इसके लिए एक विजन के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।

बता दें कि पोर्टल पर पंजीकृत आइटीआइ के सक्षम युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी जाएगी।राज्य के सभी 22 जिलों के सात हजार से अधिक आइटीआइ पासआउट युवाओं ने मिस्त्री ऐप पर अपना पंजीकरण किया है। आरंभ में इस ऐप की मदद से छह ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रिजरेशन एवं मैकेनिक, प्लंबर, ब्यूटीशियन, वायरमैन और कारपेंटर की सेवाएं ली जा सकेगी।