newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana: कोरोना से जंग में आगे आए अनिल विज, खुद पर करवाया Covaxin का ट्रायल

Coronavirus Vaccine Update: कोरोना से जंग में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) का आज हरियाणा (Haryana) में तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हरियाणा के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Haryana Health Minister Anil Vij) ने कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर खुद को टीका लगवाया है।

नई दिल्ली। कोरोना से जंग में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) का आज हरियाणा (Haryana) में तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हरियाणा के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Haryana Health Minister Anil Vij) ने कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर खुद को टीका लगवाया है। आपको बता दें कि वह उन वॉलेटियर्स में शामिल हैं जिनपर तीसरे चरण में इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी दुनिया को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत भी शामिल है।

इससे पहले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, हरियाणा में 20 नवंबर से भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोनावायरस की वैक्सीन कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा। मैंने अपने आपको पहले वालंटियर के रूप में कोरोना का टीका लगवाने की पेशकश की है।

बता दें कि तीसरे चरण में इस वैक्सीन का करीब 26000 हजार लोगों पर ट्रायल किया जाना है। भारत बायोटेक द्वारा विकसित इस वैक्सीन का नाम Covaxin है। उन्हें आज सुबह 11 बजे रोहतक में पीजीआई के डॉक्टरों की निगरानी में यह वैक्सीन दी गई।