Haryana: लव जिहाद पर यूपी सरकार ने चलाया हथौड़ा, अनिल विज बोले- सीएम योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद

Love jihad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को आखिरकार अपने वादे पर खरे उतरते हुए लव जिहाद (Love jihad) पर हथौड़ा चला दिया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में शादी के लिए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Avatar Written by: November 25, 2020 12:20 pm
Yogi Adityanath and Anil Vij

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को आखिरकार अपने वादे पर खरे उतरते हुए लव जिहाद (Love jihad) पर हथौड़ा चला दिया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में शादी के लिए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब लव जिहाद को रोकने के लिए हरियाणा (Haryana) की मनोहर लाल सरकार भी जल्द ही ऐसे कानून बन सकती हैं। हरियाणा (Haryana) के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने ट्विटर के जरिए इसके संकेत दिए है।

anil vij

अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) के गुनहगारों पर एक्शन के लिए योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर लगा दी है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद। हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा।

बता दें कि लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर सीएम योगी समय-समय पर नाराजगी जताते रहे हैं। पिछले दिनों उपचुनाव के सिलसिले में हुई अपनी चुनावी रैलियों में भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया था और कहा था कि उनकी सरकार लव जिहाद की घटनाओं पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है।

CM Yogi Adityanath

देवरिया की सभा में उन्होंने कहा था कि मैं उन लोगों को कड़ी चेतावनी देना चाहता हूं जो पहचान छिपाकर हमारी बहनों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करते हैं। यदि ऐसे लोगों ने अपना रवैया नहीं बदला तो उनकी राम नाम सत्य यात्रा निकाली जाएगी।