newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmer Protest: आंदोलन कर रहे किसानों पर फूटा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का गुस्सा, कहा संयम में…

Farmer Protest: समय के साथ ही किसानों का आंदोलन सख्त और हिसंक होता जा रहा है। इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का किसानों पर गुस्सा फूंटा है। उन्होंने किसानों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें।

नई दिल्ली। देश में नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। एक ओर जहां सरकार किसानों को बातचीत के सहारे मनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है तो वहीं किसान सरकार की सुनने के मुड में नहीं है। सरकार की तरफ से भी साफ सीधे लफ्जों में कहा जा चुका है कि वो किसानों के साथ बातचीत करके इस मसले पर हल निकालने का प्रयास करेगी लेकिन कानूनों को वापस नहीं लेगी तो वहीं किसानों ने भी कहा है कि जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी वो सरकार के खिलाफ जारी इस आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। समय के साथ ही किसानों का आंदोलन सख्त और हिसंक होता जा रहा है। इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का किसानों पर गुस्सा फूंटा है। उन्होंने किसानों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें।

kisan

गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर किसानों को सख्त लहजे में समझाते हुए कहा, “किसान आंदोलन दिंन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है । महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती । किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें।”

gurnam singh

बता दें, बीते दिन धान की खरीद को लेकर पंजाब-हरियाणा में सरकार और किसान संगठन फिर आमने-सामने आ गए। फसल खरीद में हो रही देरी से बौखलाए किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा, “अगर कल से (2 अक्टूबर) फसल खरीद शुरू नहीं हुई तो इनका कुत्ता भी घर से बाहर नहीं निकल पाएगा।”

मौसम को देखते हुए इस बार धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई है। एमएसपी के आधार पर केंद्र सरकार ने पंजाब-हरियाणा से 11 अक्टूबर से इस प्रक्रिया को शुरू करने को कहा है, खरीद में हुई देरी के कारण ही किसानों में गुस्सा है। ध्यान हो पहले ही नए कृषि कानूनों के कारण किसानों का आंदोलन जारी है। बीते करीब एक साल से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं लेकिन बावजूद अब भी दोनों के बीच सुलह नहीं हो पाई है। हाल ही में किसानों ने भारत बंद भी बुलाया था जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिला था।