newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हरियाणा में कोरोना की रफ्तार रोकने में जुटी खट्टर सरकार, शहर का शहर हो रहा है सैनिटाइज

हरियाणा सरकार ने एक बेहद ही अहम कदम उठाते हुए रेवाड़ी शहर को सोमवार और शनिवार के लिए बंद कर दिया है।

नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर बेहद गंभीर है। हरियाणा सरकार ने एक बेहद ही अहम कदम उठाते हुए रेवाड़ी शहर को सोमवार और शनिवार के लिए बंद कर दिया है। इस बीच शहर में पूरी एहतियात रखी जाएगी। शहर में दो दिन तक सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

manohar

खट्टर सरकार ने पूरी तत्परता दिखाते हुए सोमवार की सुबह ही जिले में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया। इस दौरान नागरिकों के लिए विशेष हिदायतें भी दी गईं। जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि यदि कोई बाहर घूमता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

sanitization in Delhi

इस दौरान शहर में सिर्फ अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, फार्मेसी, केमिस्ट शॉप खुली रहेंगी। फल व सब्जी की दुकानों को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खोले रखने की अनुमति दी गई है। इंडस्ट्री और दफ्तरों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इसके साथ ही हरियाणा सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए कई और अहम कदम भी उठा रही है। गुड़गांव का पहला प्लाज्मा बैंक रोटरी क्लब बैंक में स्थापित किया जाएगा।

manohar lal khattar

अधिकारियों को प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य मुख्यालय से गाइडलाइन आने का इंतजार है। उसके आधार पर प्लाज्मा बैंक शुरू किया जाएगा। गुड़गांव के साथ ही आसपास के इलाकों में भी कोरोना से निपटने का फूलप्रूफ प्लान बनाया जा रहा है। फरीदाबाद में ईएसआई मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा बैंक बनाया गया है। यहां भी जल्द ही कामकाज शुरू हो जाएगा।