newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोविड-19 : हरियाणा में निजी स्कूलों को फीस नहीं मांगने का निर्देश

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को राज्य के सभी निजी स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से फीस नहीं मांगने का निर्देश दिया है।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को राज्य के सभी निजी स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से फीस नहीं मांगने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने अपने निर्देश में कहा है कि जब तक स्कूल नहीं खुलते तब तक अभिभावकों को स्कूल फीस देने के लिए परेशान न किया जाए। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश अमल में लाने के निर्देश दिए गए।

manohar lal khattar

दरअसल प्रदेश में कुछ निजी स्कूलों की ओर से फीस जमा कराने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद सरकार ने यह आदेश जारी किया है।

manohar lal khattar

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग ने इस संबंध में सभी निजी स्कूलों को निर्देश दे दिए हैं।

Manohar-Lal-Khattar

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। मगर विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ निजी स्कूल अभिभावकों पर तुरंत फीस जमा करने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

manohar-Lal-khattar

देश में कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर देश में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है।