newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Exit Polls Gujarat : क्या बिलकिस बानो मामले पर चुप्पी और लक्ष्मी गणेश की फोटो का दांव आप पर पड़ गया भारी? क्या कह रहे एग्जिट पोल के नतीजे

Gujarat Exit Polls : दिल्ली की तरह पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। गुजरात में अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार नेता की छवि लेकर गए थे। इसके अलावा यहां के चुनाव प्रचार में केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने की वकालत की थी।

दिल्ली एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल आज (सोमवार) सामने आ चुके हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव में 15 साल के बाद बीजेपी की बादशाहत खत्म होती दिखाई दे रही है। जिसके बाद एक तरफ दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी की बल्ले-बल्ले है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में नतीजे आम आदमी पार्टी के मुताबिक जाते नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि कहीं गुजरात में बिलकिस बानो पर चुप्पी आप के लिए भारी तो नहीं पड़ गई? वहीं, अरविंद केजरीवाल का नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने का शिगूफा भी उनकी मदद करते नजर नहीं आ रहे हैं।


आखिर गुजरात में कहां हुई केजरीवाल से चूक

अगर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की बात करें तो एग्जिट पोल्स में यहां पर भाजपा काफी बड़े अंतर से आगे नजर आ रही है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर खिसकती नजर आ आ रही है। हालांकि कहने को तो यह बस एग्जिट पोल्स हैं, लेकिन संकेत यही कहते हैं कि यहां पर अरविंद केजरीवाल के तमाम दावे फुस्स साबित हो रहे हैं। बता दें कि चुनाव प्रचार और विभिन्न टीवी चैनलों पर बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल लगातार यह दावा कर रहे थे कि कांग्रेस कहीं मुकाबले में नहीं है। केजरीवाल ने कई जगहों पर यह लिखकर भी दिया था कि मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होगा। हालांकि, एग्जिट पोल्स से मिले कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

क्या मौका गंवा बैठे केजरीवाल?

दिल्ली की तरह पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। गुजरात में अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार नेता की छवि लेकर गए थे। इसके अलावा यहां के चुनाव प्रचार में केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने की वकालत की थी। वहीं, बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के बावजूद केजरीवाल ने एक बार भी टिप्पणी नहीं की। माना जा रहा था कि इन दोनों रणनीतियों की मदद से केजरीवाल गुजरात में हिंदू वोटर्स को लुभाने की कवायद में लगे हैं। हालांकि एग्जिट पोल्स उनकी इस कवायद को पूरी तरह से खारिज करते दिखाई दे रहे हैं।

क्या कह रहे एग्जिट पोल के नतीजे?

जो आम आदमी पार्टी दिल्ली एमसीडी में धमाकेदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है वो गुजरात में कुछ खास करती दिखाई नहीं दे रही है। आज तक एक्सिस के एग्जिट पोल्स की बात करें तो इसने उसने 2 से 6 सीटें दी हैं। जबकि इसमें भाजपा को 129 से 151 और कांग्रेस को 16 से 30 सीटें मिलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा रिपब्लिक-पी मार्क के एग्जिट पोल में 0 से 3 सीटें, कांग्रेस को 30 से 42 जबकि भाजपा को 128 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में गुजरात की सभी 182 सीटों में से भाजपा को 128-140 सीटें, कांग्रेस को 31-43 सीटें, ‘आप’ को 3-11 सीटें और अन्य के खाते में 2-6 सीटें जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।