newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras Case : पीड़िता के पिता से बोले हाथरस डीएम- मीडिया कल चला जाएगा, हम यहीं रहेंगे, वीडियो वायरल

Hathras Case : बीते बुधवार को परिवार ने यह आरोप भी लगाया था कि पीड़िता के शव का प्रशासन ने रातोंरात जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। गैंगरेप की यह घटना पखवाड़े भर पहले हुई थी।

नई दिल्ली। हाथरस में दलित युवती से कथित गैंगरेप और मौत के मामले में जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस पूरी घटना में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथरस डीएम पीड़िता के परिवार वालों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वो पीड़िता के पिता कह रहे हैं कि आप अपनी विश्वसनीयता मत खोइए, मीडिया वाले कल चले जाएंगे, हम ही आपके साथ खड़े रहेंगे। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि, इसमें हाथरस के डीएम पीड़िता के परिवार पर बयान बदलने को लेकर एक तरह से धमकाते दिख रहे हैं। जहां परिवार वाले इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे तो वहीं लड़की के पिता ने कहा कि उन पर सरकारी अधिकारी दबाव डाल रहे हैं। बता दें कि हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पीड़िता के पिता से कथित तौर कहा कि क्या वह बयान पर कायम रहना चाहते हैं, या उसे बदलना चाहते हैं, इस बारे में ‘एक बार फिर से सोंचे।

Hathras DM

वीडियो के मुताबिक जिलाधिकारी ने पीड़िता के पिता से कहा, ‘आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करिये। मीडिया वाले (के बारे में), मैं आपको बता दूं कि आज अभी आधे चले गये, कल सुबह तक आधे और निकल जाएंगे और…हम ही बस खड़े हैं आपके साथ में, ठीक है। अब आपकी इच्छा है, नहीं बदलना है…। ‘

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, ‘ यूपी सरकार किसी को पीड़िता के गावं जाने से क्यों रोक रही है उसका जवाब यहां है।’ प्रियंका गांधी ने कैप्शन में लिखा है कि, “यूपी सरकार किसी को पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोक रही है उसका जवाब यहां है? पीड़िता के परिवार को हाथरस डीएम जाकर धमका रहे हैं। न मीडिया जा पायेगा, न हम लोग तो यूपी सरकार पीड़िता के परिवार को खुलकर धमका पाएगी। ये लोग अत्याचारी हैं।”

वहीं एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें परिवार की एक महिला सदस्य ने दावा किया कि उन पर जिलाधिकारी दबाव डाल रहे हैं और उन्हें डर है कि ये लोग अब उन्हें यहां नहीं रहने देंगे। इसमें उन्होंने कहा, ‘उन लोगों ने मम्मी के उल्टे सीधे वीडियो बना रखे हैं, उस टाइम हालात ऐसे थे कि जिसके जो मुंह में आ रहा था वो हम लोग बोले जा रहे थे…अब ये लोग (प्रशासन) हमें यहां रहने नहीं देंगे। ये डीएम (जिलाधिकारी) ज्यादा ही चालबाजी कर रहे हैं, प्रेशर (दबाव) डाल रहे हैं जबरदस्ती…कह रहें कि तुम लोगों की बातों का भरोसा नहीं है, जबरदस्ती बयान बदल रहे। पापा को बुलवा रहे, कह रहे कि बयान बदलने से तुम्हारी विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी, हम लोग (प्रशासक) दूसरी जगह (स्थानांतरित होकर) चले जाएंगे।’

UP Police Hathras Last Rites

आपको बता दें कि बीते बुधवार को परिवार ने यह आरोप भी लगाया था कि पीड़िता के शव का प्रशासन ने रातोंरात जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। गैंगरेप की यह घटना पखवाड़े भर पहले हुई थी। मगर पुलिस का दावा है कि फॉरेंसिंक रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है।