newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की बुरी आदत है : शूजित सरकार

उन्होंने बताया, “हम फिल्म बना चुके थे और यह अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। आमतौर पर, जब मेरी फिल्म बनकर तैयार हो जाती है, तो मुझे जल्द से जल्द इसे दर्शकों के सामने पेश करने की बुरी आदत है, यह बात तो है ही, इसके अलावा इस महामारी के चलते भी यह फैसला लेना पड़ा।”

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में सिनेमाघर फिलहाल बंद हैं, ऐसे में फिल्मकार शूजित सरकार ने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत अपनी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को डिजिटल पर जारी करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि अपनी फिल्म के रिलीज न होने का अनुभव उनका रह चुका है और वह मानते हैं कि फिल्म के तैयार हो जाने के बाद इसे जल्द से जल्द रिलीज कर देना ही बेहतर है।

गुलाबो सिताबो 12 जून डिजिटली रिलीज होगी। अपने इस निर्णय के बारे में उन्होंने बताया, “हम फिल्म बना चुके थे और यह अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। आमतौर पर, जब मेरी फिल्म बनकर तैयार हो जाती है, तो मुझे जल्द से जल्द इसे दर्शकों के सामने पेश करने की बुरी आदत है, यह बात तो है ही, इसके अलावा इस महामारी के चलते भी यह फैसला लेना पड़ा।”

gulabo sitabo movie

वह आगे कहते हैं, “रॉनी (रॉनी लाहिड़ी) ने मेरे साथ इस विषय पर चर्चा की कि अगर ऐसा (डिजिटल रिलीज) होता है, तो इस पर आप क्या सोचते हैं? और मेरा विचार बिल्कुल स्पष्ट था। मेरी चाह अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचे की थी और उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म एक ही समय में कुछ 200 देशों में रिलीज की जाएगी। इस तरह से अपनी फिल्म को रिलीज करने का अनुभव मेरा पहले कभी नहीं रहा है और इस प्लेटफॉर्म को लेकर मैंने कभी कोई प्रयोग भी नहीं किया है।”

Sujit sarkar

अपने इस फैसले के बारे में उन्होंने आगे बताया, “मैंने सोचा कि चूंकि फिल्म बनकर तैयार है और सिनेमाघर कब खुलेंगे इस बारे में मुझे कोई जानकारी भी नहीं है, तो कुल मिलाकर यह एक बेहद ही सटीक निर्णय रहा। डिजिटल अब सिनेमा के साथ अस्तित्व में आने जा रहा है। यह फिल्मों का भविष्य है।”

वह आगे कहते हैं, “मैंने कुछ फिल्में देखी हैं, खासकर रोमा, जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ। मैं इस प्लेटफॉर्म को लेकर रोमांचित हूं और इस फिल्म के साथ इसके साथ एक्सपेरीमेंट करने जा रहा हूं।”

Sujit sarkar

यह फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी हो रही है, जिसे राइजिंग सन फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा निर्मित किया गया है।