newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: पूर्व सीएम कुमारस्वामी के बिगड़े बोले, राम मंदिर के चंदे को लेकर किया विवादित ट्वीट

HD Kumaraswamy On Ram Temple construction: दरअसल एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट करते हुए दावा किया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने वाले कार्यकर्ता उन लोगों का नाम लिख रहे हैं जो चंदा नहीं दे रहे हैं। कुमारस्वामी ने संघ (RSS) पर इसके लिए इल्जाम लगाया है।

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) की प्रक्रिया जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। राम मंदिर निर्माण के लिए देश-विदेश से लोग चंदा दे रहे हैं। इसके लिए 15 जनवरी से विश्व हिंदू परिषद की तरफ से एक अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने राम मंदिर के लिए सबसे पहले चंदा दिया। साथ ही इस अभियान की शुरुआत की। एक ओर जहां राम मंदिर निर्माण के लिए जारी योगदान को लेकर सियासत भी जोरों पर है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों के नेता राम मंदिर को लेकर बेतुका बयान दे रहे है। इसी कड़ी में अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) का नाम जुड़ गया है। कुमारस्वामी ने ट्वीट कर राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल कुमारस्वामी ने मंदिर निर्माण के लिए राशी जुटाने के काम की तुलना जर्मनी की ‘नाजी व्यवस्था’ से कर डाली है।

ram mandir FI

दरअसल एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट करते हुए दावा किया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने वाले कार्यकर्ता उन लोगों का नाम लिख रहे हैं जो चंदा नहीं दे रहे हैं। कुमारस्वामी ने संघ (RSS) पर इसके लिए इल्जाम लगाया है। इसके साथ ही एचडी कुमारस्वामी ने आरएसएस की तुलना जर्मनी के नाजियों से भी कर दी।

Karnataka CM HD Kumaraswamy 1

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि लगता है कि राम मंदिर का निर्माण करने के लिए चंदा जुटाने वाले लोग धन देने वाले और नहीं देने वाले लोगों के घरों पर अलग-अलग निशान लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, यह उसी तरह है जैसा जर्मनी में नाजियों ने हिटलर के समय में किया था जब लाखों लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी थी।’

 

Kumaraswamy tweet

एक अन्य ट्वीट में पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने दावा किया कि देश में अघोषित आपातकाल है क्योंकि लोग खुलकर अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकते हैं। आगामी दिनों में मीडिया की स्वतंत्रता पर आशंका जताते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि क्या होगा अगर मीडिया सरकार के विचारों को व्यक्त करेगा।