Chennai : कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन आज, राजीव गांधी हॉस्पिटल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, पीएम मोदी का किया धन्यवाद

चेन्नई (Chennai) के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही हैं। जिसका जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) पहुंचे हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की है

Avatar Written by: January 8, 2021 11:21 am
harshwardhan

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के कहर के बीच सभी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का इतंजार है। ऐसे में सरकार ने देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम जल्द शुरू करने का ऐलान कर दिया है। अगले हफ्ते से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो सकता है। लेकिन इससे पहले आज से देशभर में कई राज्यों में ड्राई रन शुरू हो गया। इसी बीच देश के देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh vardhan) चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल पहुंचे।

harshwardhan2

चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही हैं। जिसका जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन पहुंचे हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की है।

चेन्नई के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कहा कि हमने 4 राज्यों में सबसे पहले ड्राई रन चलाया था। उसके बाद हमने 2 जनवरी को देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन चलाया और आज हम 3 राज्य को छोड़कर ( जहां पहले ही ड्राई रन हो चुका है) सभी राज्यों में ड्राई रन चला रहे हैं।

उन्होंने ये भी बताया कि भारत में सबसे ज़्यादा रिकवरी रेट और सबसे कम मृत्यु दर है। कोविड से प्रभावित हुए 1 करोड़ 4 लाख लोगों में से 1 करोड़ से ज्यादा ठीक होकर घर चले गए। पिछले साल हमारे पास एक टेस्टिंग लैब था,आज देश में 2300 लैब हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मैं खुश हूं कि इतने कम समय में भारत ने वैक्सीन के विकास में बहुत अच्छा काम किया है। हमारी दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है। हम यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में हैं कि जल्द ही ये वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चेन्नई के गवर्नमेंट ओमेंदुरार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहे ड्राई रन का जायजा लिया।