Corona Vaccine: कार्यभार संभालते ही एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री, देश में विदेशी वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर

Corona Vaccine: बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में देश को वैक्सीन की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि देश में कोविशील्ड, कोवैक्सीन जैसी वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि देश में अभी इसकी पर्याप्त मात्रा उपल्ब्ध नहीं है। ऐसे में मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीन को मंजूरी मिलना देश के लिए बड़ी खुशखबरी है।

Avatar Written by: July 10, 2021 4:21 pm
mansukh mandaviya

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एक्शन में नज़र आ रहे हैं। देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण और वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि देश में अब विदेशी कोरोना की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। जी हां, फाइजर और मॉर्डना जैसी अमेरिकी वैक्सीन का लाभ अब भारतवासी भी उठा पाएंगे। बता दें कि पहले इन वैक्सीन को भारत में निर्यात पर रोक थी, लेकिन अब इसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंजूरी दे दी।

moderna vaccine

बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में देश को वैक्सीन की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि देश में कोविशील्ड, कोवैक्सीन जैसी वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि देश में अभी इसकी पर्याप्त मात्रा उपल्ब्ध नहीं है। ऐसे में मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीन को मंजूरी मिलना देश के लिए बड़ी खुशखबरी है।

health minister

कोरोना के लिए रामबाण इलाज है मॉडर्ना की यह वैक्सीन

अमेरिकी प्रयोगशालाओं में बनी मॉडर्ना वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में रामबाण इलाज माना जा रहा है। बताया गया है कि यह वैक्सीन कोरोना की रोकथाम के लिए 90 फीसदी तक कारगर है। वैक्सीन को लेकर की गई स्टडीज के मुताबिक, फाइजर और मॉडर्ना की सिंगल डोज वैक्सीन संक्रमण के रोकथाम में 80 फीसदी असरदार है। यह आंकड़ा दूसरी डोज के दो हफ्ते बाद बढ़कर 90 फीसदी हो जाने की बात कही गई है। हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीनेट करने बाद किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि मॉडर्ना का टीका डेल्टा वेरिएंट और वर्तमान में फैल रहे कोरोना के अन्य वेरिएंट को खिलाफ आशाजनक सुरक्षा प्रदान करने में कारगर है।

corona virus

मोदी और जो बाइडेन के अच्छे रिश्तों का परिणाम

अमेरिका ने कोरोना से निपटने के लिए मॉडर्ना और फाइजर वैक्सीन का निर्माण किया है। जिसे वह दुनिया के अन्य देशों को देने की घोषणा पहले ही कर चुका है। लेकिन अब भारत को भी इस वैक्सीन का फायदा मिल पाएगा। हालांकि पहले भारत के लिए इस वैक्सीन पर रोक थी, लेकिन माना जा रहा है कि यह पीएम मोदी और जो बाइडेन के अच्छे रिश्ते और दोस्ती का ही परिणाम है कि अब देशवासी भी मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीन का फायदा उठा पाएंगे।

Latest