केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का हुआ दिल का ऑपरेशन, बेटे चिराग ने दी ये जानकारी

Ramvilas Paswan: बता दें कि शनिवार की रात हुए हार्ट ऑपरेशन के बाद रामविलास पासवान(Ramvilas Paswan) की हालत स्थिर बतायी जा रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि तबीयत में सुधार होने के बाद उनके दिल की एक बार और सर्जरी की जाएगी।

Avatar Written by: October 4, 2020 10:07 am
Chirag Paswan & Ramvilas Paswan

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan)की तबीयत बीते कई दिनों से लगातार खराब चल रही है। उनके सेहत को लेकर रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीती रात दिल्ली में मेरे पिता के दिल का ऑपरेशन हुआ। चिराग ने इसको लेकर एक ट्वीट में लिखा कि, “पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा।ज़रूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े।संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।” बता दें कि इससे पहले जब कल उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी, तो चिराग पासवान संसदीय दल की बैठक को छोड़कर अचानक से अपने पिता के पास चले गए थे।

Chirag Paswan Tweet

गौरतलब है कि मालूम हो कि रामविलास पासवान की तबीयत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही है। शनिवार की शाम लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली थी, लेकिन इसी बीच अस्पताल में भर्ती रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद चिराग पासवान बैठक को टाल कर अस्पताल रवाना हो गये थे।

ramvilas paswan 1

शनिवार की रात हुए हार्ट ऑपरेशन के बाद रामविलास पासवान की हालत स्थिर बतायी जा रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि तबीयत में सुधार होने के बाद उनके दिल की एक बार और सर्जरी की जाएगी। रामविलास पासवान की तबीयत ऐसे समय में बिगड़ी है जब बिहार में विधानसभा के चुनाव सिर पर है और एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन रही है।