newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP में पैसे लेकर टिकट बेचने को लेकर भारी बवाल, फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, अपने ही विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बवाल का आलम कुछ ऐसा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। किसी ने लातों की बरसात की तो किसी ने घूंसों की तो किसी ने गालियों की। विधायक के लिए दुश्वारी इस कदर बढ़ गई है कि उन्हें अपनी जान बचाना तक मुश्किल हो गया। विधायक अपनी जान बचाने के लिए कई सौ किलोमीटर की रफ्तार में गली में दौड़ लगाने पर आमादा हो गए।

नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी  4 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव होने हैं। नतीजों की घोषणा सात दिसंबर को होगी। नतीजों से पहले जनता-जनार्दन को रिझाने की दिशा में चुनाव प्रचार चरम पर है। बीजेपी से लेकर आम आदमी और कांग्रेस तक के सियासी सूरमा सड़कों पर उतरकर आम जनता को रिझाने में जुट चुके हैं। कोई अपनी उपलब्धि गिनाने में मसरूफ है, तो कोई दूसरे की खामी गिनाने में। अब ऐसे में जनता किसके पाले में जाती है। यह तो फिलहाल आगामी सात दिसंबर के बाद ही तय हो पाएगा। लेकिन, उससे पहले टिकट वितरण को लेकर आम आदमी पार्टी में भारी बवाल हो गया है।

बवाल का आलम कुछ ऐसा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। किसी ने लातों की बरसात की तो किसी ने घूंसों की तो किसी ने गालियों की। विधायक के लिए दुश्वारी इस कदर बढ़ गई है कि उन्हें अपनी जान बचाना तक मुश्किल हो गया। विधायक अपनी जान बचाने के लिए कई सौ किलोमीटर की रफ्तार में गली में दौड़ लगाने पर आमादा हो गए। इस पूरे मामले का वीडियो भी प्रकाश में आया है, जो कि अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

UNIq AAP - Aam Aadmi पार्टी एक्सेसरी सेट शामिल है 5 कैप – गंदी टोपी दुपट्टा/रोटो फटका, पार्टी फ्लैग पुरुषों/महिलाओं के लिए : Amazon.in: कपड़े और एक्सेसरीज़

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव को पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने के आरोप में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पार्टी कार्यकर्ताओं के आक्रोश का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि वो विधायक को मरने मारने पर उतारू हो गए थे। इस बीच कई कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के खिलाफ भी अपना रोष जाहिर करते हुए नजर आए। ध्यान रहे कि इसले पहले भी आम आदमी पार्टी में पैसे देकर टिकट बेचने के मामले को लेकर बवाल हुआ था। जिसे संज्ञान में लेने के बाद आप संयोजक ने निष्पक्ष कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं, उक्त मामले को लेकर बीजेपी आप पर हमलावर है। दोनों ही पार्टी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर  है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।