News Room Post

Helicopter Crash: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा, आर्मी के MI-17 से रिपेयर के लिए किया जा रहा था एयरलिफ्ट, देखें वीडियो

Helicopter Crash: आसमान से गिरने के बाद हेलीकॉप्टर चकनाचूर हो गया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। उल्लेखनीय है कि इस हेलीकॉप्टर में 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी आई थी, जिसके कारण उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।

Helicopter

नई दिल्ली। केदारनाथ में मरम्मत कार्य के लिए ले जाया जा रहा एक हेलीकॉप्टर शनिवार, 31 अगस्त को गौचर हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एमआई-17 विमान से इस खराब खड़े हेलीकॉप्टर को एयर-लिफ्ट करके केदारनाथ से देहरादून लाया जा रहा था, लेकिन उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर की टोचन चेन टूट गई और वह नीचे जा गिरा। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

हेलीकॉप्टर के गिरने से हुआ बड़ा नुकसान

आसमान से गिरने के बाद हेलीकॉप्टर चकनाचूर हो गया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। उल्लेखनीय है कि इस हेलीकॉप्टर में 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी आई थी, जिसके कारण उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “शनिवार को एमआई-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। थोड़ी दूरी तय करने के बाद हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा। घटना में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया और टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है।”


अधिकारियों ने लोगों से की अपील

राहुल चौबे ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा, “हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या समान नहीं था और इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सभी लोगों से अपील की जाती है कि हेलीकॉप्टर क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाएं।”

 

SDRF ने क्या दी जानकारी

SDRF ने बताया, “आज SDRF बचाव दल को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से सूचना मिली कि एक निजी कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे श्री केदारनाथ हेलीपैड से दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा गौचर हेलीपैड तक ले जाया जा रहा था, थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया है। SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। SDRF की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।”

Exit mobile version