newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stampede: वैष्णो देवी हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां फोन कर ले सकते हैं परिजनों की जानकारी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि ढलान पर खड़े दो श्रद्धालुओं में बहस हो गई। उन्होंने एक-दूसरे को धक्क दिया और इससे ही भगदड़ मची। राय ने बताया कि जब एक श्रद्धालू ने दूसरे को धक्का दिया, तो वे वहां भीड़ पर गिर गए। इससे ढालू रास्ते पर मौजूद लोग असंतुलित हो गए।

जम्मू/नई दिल्ली। माता वैष्णो देवी के मंदिर से पहले श्रद्धालुओं में मची भगदड़ के बाद 12 लोगों की जान चली गई। जबकि, कई अन्य घायल हुए हैं। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और पुलिस की ओर से अब हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर फोन करके आप वहां गए अपने परिजनों के बारे में खबर ले सकते हैं। वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया है कि किस तरह वहां भगदड़ मची। केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह भी घटनास्थल जा रहे हैं।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर

01991-234804

01991-234053

पुलिस के हेल्पलाइन नंबर

पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182

पीसीआर रियासी 0199145076/9622856295

डीसी दफ्तर रियासी

01991245763/9419839557

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि ढलान पर खड़े दो श्रद्धालुओं में बहस हो गई। उन्होंने एक-दूसरे को धक्क दिया और इससे ही भगदड़ मची। राय ने बताया कि जब एक श्रद्धालू ने दूसरे को धक्का दिया, तो वे वहां भीड़ पर गिर गए। इससे ढालू रास्ते पर मौजूद लोग असंतुलित हो गए। उन्होंने बताया कि दुखद घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उधर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ में त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत कटरा जा रहा हूं।

vaishno devi stampede

अपने परिजन को खोने वाले एक चश्मदीद ने एक अखबार के संवाददाता को बताया कि माता वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में कुछ लोग दर्शन करके वहीं रुक गए, जिससे वहां भारी भीड़ हो गई और लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। इस श्रद्धालु ने अखबार से बात करते हुए बताया कि थोड़ी सी जगह में बड़ी संख्या लोग आ और जा रहे थे। इसी बीच धक्का मुक्की के कारण भगदड़ मच गई। कुल मिलाकर हादसे के वक्त रात होने की वजह से भी लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि, दरबार के पूरे रास्ते पर रोशनी की अच्छी व्यवस्था है।