Pakistan: इधर PM मोदी ने शहबाज को नसीहत देते हुए प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई, उधर शरीफ ने जवाब देते हुए लिखी ये बात

Pakistan: उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है। जम्मू-कश्मीर सहित बकाया विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अपरिहार्य है। आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान की कुर्बानी जगजाहिर है। आइए सुरक्षित करें शांति और ..”

Avatar Written by: April 12, 2022 3:28 pm
shehbaz sharif and PM Modi

नई दिल्ली। सोमवार को शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर शहबाज शरीफ को पीएम बनने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने बदहाल अर्थव्यवस्था दुरूस्त करने की हिदायत भी दे डाली। वहीं पीएम मोदी के ट्वीट पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंंत्री शहबाज ने रिप्लाई दिया है। इस ट्वीट में भी पाकिस्तानी पीएम ने कश्मीर का फिर से राग अलापा है। इस ट्वीट में वो जम्मू-कश्मीर को लेकर अमन की बात भी कर रहे हैं। आइए, अब आपको बता दें कि शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है। जम्मू-कश्मीर सहित बकाया विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अपरिहार्य है। आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान की कुर्बानी जगजाहिर है। आइए सुरक्षित करें शांति और ..”

बता दें कि इससे पहले एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम बनने पर शहबाज को बधाई दी। वहीं दूसरी ओर कश्मीर और बदहाल अर्थव्यवस्था को लेकर नसीहत भी दे डाली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, मियां मोहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का पीएम चुने जाने पर बधाई देता हूं। भारत इस क्षेत्र (दक्षिण एशिया) में शांति और स्थिरता चाहता है। जो आतंकवाद से मुक्त हो। ताकि हम विकास की चुनौतियों पर ध्यान दे सकें और अपने देश की जनता की भलाई और समृद्धि तय कर सकें।

बता दें कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष हैं। उनके भाई नवाज शरीफ भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और फिलहाल लंदन में निर्वासित जिंदगी बिता रहे हैं।