newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस तो हाईकोर्ट ने लगाई केजरीवाल सरकार को फटकार

Delhi: दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। त्योहारी सीजन में कोरोना का बम फटना चिंता का विषय है। ऐसे में राजधानी में हालात बेकाबू देख दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) सरकार को फटकार लगाई है।

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। त्योहारी सीजन में कोरोना का बम फटना चिंता का विषय है। ऐसे में राजधानी में हालात बेकाबू देख दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

delhi high court

कोर्ट ने सीरो सर्वे रिपोर्ट का जिक्र किया जिसमें नवंबर महीने में किए गए सीरो सर्वे के चौथे चरण की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इस रिपोर्ट को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और सुब्रमणियम प्रसाद की पीठ के समक्ष रखा गया। सीरो सर्वे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की जांच में 25 प्रतिशत लोगों के शरीर में COVID-19 एंटी बॉडी पाए गए हैं ।

CM Arvind Kejriwal

कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट देखने से लगता है कि दिल्ली में हर चार में से एक शख्स को कोरोना है। हर घर में कोई न कोई कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है। कोर्ट का कहना है कि दिल्ली में ये वायरस ने भयंकर रूप ले चुका है। कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा कि इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने अभी तक कोई उचित कदम क्यों नहीं उठाया है और कोरोना पर दी गई ढील पर अब तक कोई रोक क्यों नहीं लगाई गई है।

Corona Testing

कोरोना पर प्रतिबंद को लेकर को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि उन्होंने अभी तक कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कोर्ट ने पूछा, दूसरे कोरोना प्रभावित राज्य लगातार प्रतिबंध लगा रहे हैं तो दिल्ली सरकार नियमों में ढील क्यों दे रही है।