DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने इतने फीसद तक बढ़ाया DA

hike in DA for central govt staff : जिसमें अब तीन फीसद का इजाफा किया गया था। ध्यान रहे कि यूक्रेन-रूस सहित कई कारणों को लेकर महंगाई अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। पेट्रोल व डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राहतभरा कदम उठाया है।

सचिन कुमार Written by: March 30, 2022 2:23 pm
da

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सराकर ने केंद्रीय कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के उपरांत केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। बता दें कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के हित की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए महंगाई भत्ता 34 फीसद कर दिया है। पहले यह महंगाई भत्ता महज 32 फीसद था। जिसमें अब तीन फीसद का इजाफा किया गया है। ध्यान रहे कि यूक्रेन-रूस सहित कई कारणों को लेकर महंगाई अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। पेट्रोल व डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राहतभरा कदम उठाया है।

Big Relief For Central Government Employees And Pensioners As DA And DR Hikes by 3 percent To 34 percent

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में केंद्रीय कर्मचारियों हेतु महंगभाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया गया है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते 1 जनवरी 1 जनवरी 2022 से मिलेगा। सांतवे वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में इजाफा का फैसला किया गया है। सांतवे वेतन आयोग के तहत साल में दो बार महंगाई भत्ते को रिवाइज किया जाता है। इससे पहले विगत वर्ष अक्टूबर माह में केंद्र की तरफ महंगाई भत्ते को 28 फीसद से बढ़ाकर 31 फीसद किया गया था। अब इसमें चार फीसद का इजाफा किया गया है। सरकार के इस कदम के फलस्वरूप 50 लाख से अधिक से कर्मचारियों को फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि उक्त फैसले के उपरांत 1.15 करोड़ कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा।

Latest