newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh: हाथ में डंडा लेकर लोगों को मास्क के लिए टोक रहा था बच्चा, पुलिस ने किया सम्मानित, Viral हुआ था Video

Himachal Pradesh: वायरल हो रहे इस वीडियो में ज्यादातर लोग बिना मास्क के देखे जा सकते हैं। इन्हीं लोगों को ये बच्चा प्लास्टिक के डंडे का डर दिखा रहा है। हालांकि कई लोग ऐसा करने पर बच्चे को आंख दिखा रहे हैं, तो वहीं कुछ उसके सिर पर हाथ लगाकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन किसी के पास उसके सवाल का जवाब नहीं है कि उनका मास्क कहां है?

नई दिल्ली। बीते दिनों कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें लोग न तो मास्क लगाए हुए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते दिखाई दे रहे थे। इस तस्वीरों को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के संक्रमण की चिंता जताई थी। पीएम मोदी लगातार लोगों से महामारी से बचाव के लिए कोरोना के नियमों के पालन करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए एक बच्चे का वीडियो अचानक सुर्खियों में आ गया। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों से आया था। वीडियो धर्माशाला से थी। बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चा कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज में भागसू नाग मंदिर के बाहर खड़े होकर सैलानियों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस बच्चे की काफी प्रशंसा हो रही है।

पुलिस ने किया सम्मानित

वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस बच्चे को ढूंढ निकला और इस कोरोना वॉरियर को एक पहाड़ी टोपी, नाश्ता और एक एनर्जी ड्रिंक भेंट कर सम्मानित किया है। सोशल मीडिया पर छाए बच्चे के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चा हाथ में प्लास्टिक का डंडा लिए हर आने जाने-वाले सैलानी से एक सवाल कर रहा है कि आपका मास्क कहां है? बता दें, वायरल हो रहे इस वीडियो में ज्यादातर लोग बिना मास्क के देखे जा सकते हैं। इन्हीं लोगों को ये बच्चा प्लास्टिक के डंडे का डर दिखा रहा है। हालांकि कई लोग ऐसा करने पर बच्चे को आंख दिखा रहे हैं, तो वहीं कुछ उसके सिर पर हाथ लगाकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन किसी के पास उसके सवाल का जवाब नहीं है कि उनका मास्क कहां है?

himachal ..

आपको बता दें, देश में कोरोना के प्रकोप के बीच बड़ी संख्या में  पर्यटक पहाड़ी इलाकों में पहुंच रहे हैं। इन स्थानों पर बड़ी भीड़ और पर्यटकों द्वारा महामारी को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन कोरोना की तीसरी लहर को दावत देने का काम कर रहा है। वहीं इस बीच अब प्रशासन लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर सख्त हो गया है। इसको लेकर अब मनाली प्रशासन सख्त हो गई है और मास्क नहीं लगाने पर 5000 रुपए तक जुर्माना या आठ दिन की जेल की बात कही है। बता दें, केंद्रीय मंत्रालय द्वारा कोविड के उचित व्यवहार के बड़े पैमाने पर हो रहे उल्लंघन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा गया था। जिसपर अब प्रदेश सरकार ने अमल करते हुए मास्क नहीं लगाने वालों पर 5000 रुपए तक जुर्माना या आठ दिन की जेल का ऐलान किया है।