newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shri Krishna JanamBhoomi Case: हिंदू महासभा संगठन की चेतावनी, मस्जिद में दी जाए आरती करने की इजाजत, नहीं तो फिर…!

Shri Krishna JanamBhoomi Case: हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी निगाहें रखी जा रही थी। साथ ही हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर विराम लगाने की दिशा में सारी रूपरेखा पुलिस की तरफ से तैयार की जा चुकी थी। खबरों की मानें तो पुलिस की तरफ से संगठन की संगठन की समझाइश भी की गई थी।

नई दिल्ली। कभी-कभी कुछ ऐलान ऐसे कर दिए जाते हैं, जिससे हलचल मच जाया करती है और इस हलचल का नतीजा यह होता है कि पुलिसकर्मियों की दिन-रात की नींद उड़ जाया करती है। अभी कुछ ऐसा ही ऐलान हिंदू महासभा की तरफ से किया गया है। जी हां…फिर से इसलिए…क्योंकि इससे पहले भी 6 दिसंबर को भी संगठन की तरफ से कुछ ऐसा ही ऐलान किया गया था, जिससे पुलिसकर्मियों की नींद उड़ गई थी। इसी कड़ी में अब एक बार फिर से संगठन की तरफ से कुछ ऐसा ही ऐलान किया गया है। दरअसल, हिंदू महासभा संगठन ने आगामी 10 दिसंबर को मथुरा की शाही मस्जिद इमाम में लड्डू गोपाल की आरती करने का ऐलान किया है। संगठन ने कहा है कि आगामी 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर मस्जिद में लड्डू गोपाल की आरती की जाएगी। हालांकि, इससे पहले विगत 6 दिसंबर को भी संगठन की तरफ से मस्जिद में आरती करने का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से जनपद के पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर आ चुके थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

mathura 1

हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी निगाहें रखी जा रही थी। साथ ही हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर विराम लगाने की दिशा में सारी रूपरेखा पुलिस की तरफ से तैयार की जा चुकी थी। खबरों की मानें तो पुलिस की तरफ से संगठन की समझाइश भी की गई थी कि ऐसा ऐसा कोई भी कृत्य करने से बचा जाए, जिससे समाज में तनाव फैलने की संभावना हो, लेकिन इन तमाम समझाइश को दरकिनार करते हुए अब एक बार फिर से संगठन की तरफ से ऐलान किया गया है कि आगामी 10 दिसंबर को मस्जिद में आरती की जाएगी जिसके बाद से पुलिसकर्मियों को चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिया गया है। हर आने जाने वाले शख्स  पर पैनी निगाहें रखी जा रही है।

इतना ही नहीं, अपने इस ऐलान के बाद हिंदू महासभा संगठन की तरफ से प्रशासन को पत्र लिखकर मस्जिद में आरती करने की इजाजत मांगी है। साथ ही संगठन की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर मस्जिद में आरती करने की अनुमति नहीं दी गई, तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा, जिसके बाद से प्रशासन के लिए हालात मुश्किल हो सकते हैं। लिहाजा इस ऐलान के बाद प्रशासन भी उन तमाम गतिविधियों को धरातल पर उतारने में जुट चुका है, जिससे की हालात को संजीदा होने से पहले रोका जा सकें। खैर, अब देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। हालांकि, पुलिस प्रशासन की तरफ से उन तमाम कोशिशों को परवान चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिससे समाज में शांति कायम हो सकें।