newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: हिंदू पत्नी ने किया बुर्का पहनने से इनकार, तो इकबाल को आया गुस्सा, उतारा मौत के घाट

इसके बाद इकबाल ने रुपाली को एक बार मिलने के बहाने बुलाकर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। रुपाली की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के चेंबूर इलाके में इकबाल नामक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू घोंपकर इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने बुर्का पहनने से साफ इनकार कर दिया था। दअसल, आज से तीन साल पहले रुपाली (इकबाल की पत्नी) ने इकबाल से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने यह विवाह आपसी सहमति से किया था। दोनों को एक बेटा भी था। लेकिन, इकबाल रुपाली को, जो कि हिंदू थी, को मुस्लिम परंपराओं को मानने के लिए बाध्य करता था, जिसके लिए रुपाली तैयार नहीं थी, तो दोनों के बीच अनबन होती रहती थी। उधर, इकबाल रुपाली को बुर्का पहनने के लिए भी मजबूर करता था। इकबाल ही नहीं, बल्कि परिवार के दूसरे सदस्य भी रुपाली को बुर्का पहनने के लिए बाध्य करते थे। जिसके बाद रुपाली के साथ इकबाल के परिजन मुस्लिम परंपराओं को मनवाने के लिए अमानवीय व्यवहार करने लगे जिन सबसे तंग आ चुकी रुपाली अपनी पति से तलाक लेने के बाद अलग रहने लगी। दोनों ही पिछले 6 माह से अलग रह रहे थे। लेकिन दोनों के बीच फोन पर बात होती रहती थी।

Burqa ban: यूरोपीय देशों में बुर्के पर कहीं नियम लचर तो कहीं कठोर, अब स्विट्जरलैंड में लगा बैन - Switzerland to ban wearing of burqa and niqab in public places Jagran Special

मिलने के बहाने बुलाया और फिर…

इसके बाद इकबाल ने रुपाली को एक बार मिलने के बहाने बुलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। रुपाली की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले से शादीशुदा था इकबाल

बताया जा रहा है कि इकबाल पहले से ही शादीशुदा था। अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद तीन सालों के प्रेम प्रसंग के बाद इकबाल ने रुपाली से शादी रचाई थी। दोनों ने यह शादी आपसी सहमति से ही की थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही कथित तौर पर इकबाल के व्यवहार में परिवर्तन आ गया, जिसके चलते रुपाली को अपनी जान गंवानी पड़ गई।

Muslim Girls Harassed For Not Wearing Burqa In Uttar Pradesh - UP: मुस्लिम लड़कियों ने सुनाई आपबीती, कहा- बुर्का पहनने के लिए किया जा रहा मजबूर | UP News In Hindi

हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद

आपको बता दें कि हमारे देश में पिछले कुछ दिनों से हिजाब को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई भी जारी है। वहीं, अभी कुछ दिनों पहले ईरान में भी 22 वर्षीय युवती को महज इसलिए अपनी जान गंवानी पड़ी थी, क्योंकि उसने हिजाब नहीं पहन रखा था।