Navratri: नवरात्रि पर पैतृक गांव माणसा पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बहुचर माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

Amit Shah Navratri: बता दें कि बहुचर माता मंदिर(Bahuchara Mata) में अमित शाह(Amit Shah) बहुत आस्था रखते हैं।बता दें कि माणसा में बहुचर माताजी के मंदिर का जीर्णोद्धार उनके परिवार द्वारा ही करवाया गया है।

Avatar Written by: October 18, 2020 10:57 am

नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि के पहले ही दिन देश के गृह मंत्री अमित शाह अपने पैतृक गांव माणसा पहुंचे। यहां उन्होंने बहुचर माता मंदिर में गृह मंत्री अमित शाह ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। गौरतलब है कि अमित शाह करीब 7 महीने बाद गुजरात पहुंचे हैं। वो चार दिनों तक अपने गृहनगर माणसा में परिवार के साथ समय बिताएंगे। वहीं बहुचर माता मंदिर में अमित शाह बहुत आस्था रखते हैं।बता दें कि माणसा में बहुचर माताजी के मंदिर का जीर्णोद्धार उनके परिवार द्वारा ही करवाया गया है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते गुजरात सरकार ने नवरात्रि पर्व के दौरान पूजा, आरती की छूट दी तो है लेकिन गरबा करने पर रोक लगाई है। वहीं गुजरात में कोरोना का हाल देखें तो राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1 लाख 58 हजार को पार कर गई है तथा 3630 से अधिक लोगों की अबतक जान जा चुकी है।

Amit shah bahuchara Mata

कोरोना के कहर का आलम ये है कि अकेले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 39844 को पार कर गई तथा मौत का आंकडा 1870 को पार कर चुकी है। सूरत में कोराना संक्रमितों की संख्‍या 33500, वडोदरा में 14100 राजकोट में 11400 को पार कर चुकी है।

गुजरात में लोगों को गरबा की छूट को लेकर सूबे के सीएम मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने खुद नवरात्रि की पूर्व संध्‍या पर अपने संदेश में कहा कि सरकार जनहित में गरबा की मंजूरी नहीं दे रही है। रूपाणी ने कहा कि जब तक वैक्‍सीन नहीं आ जाती है तब तक मास्‍क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते रहें।

Amit shah bahuchara Mata temple ANI

इसका नतीजा ये हुआ कि शनिवार को नवरात्र के धटस्‍थापना के बाद लोगों ने दिन में ही घरों व व्‍यापारिक कॉम्‍पलेक्‍स में गरबा किया। अहमदाबाद में पटेल परिवार का गरबा, प्रहलाद नगर में फ्रेंड्स गरबा, शाह परिवार का गरबा, सूरत में भट्टपरिवार का गरबा, जामनगर में जिम में गरबा,राजकोट के रावल परिवार का गरबा, बनासकांठा में सोलंकी परिवार का गरबा के नाम से प्रदेश में घर घर में गरबा खेला गया।