newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में 200 सीटें जीतने की बनाई ये खास रणनीति, ममता को लग सकता है झटका!

West Bengal Elections: ऐसे में बंगाल में ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड रही है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मिशन बंगाल में विजय हासिल करने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal Elections) में इस साल चुनाव होने हैं। बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी तेजी से बढ़ती जा रहा है। एक तरफ जहां बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) को सत्ता से बेदखल करने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे है। वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी के करीबी उनका साथ छोड़कर भाजपा का दामन थम रहे है। ऐसे में बंगाल में ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड रही है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मिशन बंगाल में विजय हासिल करने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।

Amit Shah WB PRess Conf

दरअसल शुक्रवार को अमित शाह ने अपने आवास पर पश्चिम बंगाल कोर कमेटी की मीटिंग कर पार्टी नेताओं को राज्य में दो सौ सीटें जीतने का रोडमैप समझाया। साथ ही अमित शाह ने बूथ लेवल पर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। गृहमंत्री अमित शाह की ओर से तैयार पन्ना प्रमुख का मॉडल पश्चिम बंगाल में भी अपनाया जाएगा। वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर दर्ज नामों को भाजपा के पाले में लाने की जिम्मेदारी एक-एक सक्रिय कार्यकर्ता को सौंपी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी से नाराज चल रहे कुछ सांसद और विधायकों के भाजपा में आने की इच्छा जताने के मसले पर भी विचार-विमर्श हुआ।

Amit Shah

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए पहले कोर कमेटी की मीटिंग सायं तीन बजे से पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय पर होनी थी। लेकिन, बाद में यह मीटिंग गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर होनी तय हुई। सायं छह बजे से पश्चिम बंगाल भाजपा के सभी प्रमुख नेता गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश संगठन महामंत्री अमिताभ चक्रवर्ती प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि करीब दो घंटे चली बैठक में पश्चिम बंगाल के हर हिस्से के राजनीतिक माहौल पर चर्चा हुई। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के प्रभाव वाली सीटों के बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं से फीडबैक लिया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पुराने वफादार कार्यकर्ताओं को पार्टी में उचित सम्मान मिलना जरूरी है। ताकि उनमें किसी तरह की निराशा न हो। इसके साथ ही बंगाल में संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान लगातार चलते रहना चाहिए।

गृहमंत्री अमित शाह ने दो सौ सीटें जीतने के लिए सभी नेताओं से जी-जान से जुट जाने की अपील की। उन्होंने पार्टी नेताओं को वर्ष 2019 की तरह कड़ी मेहनत करने की अपील की। ताकि फिर से चुनावी नतीजे चौंकाने वाले हों।