Big Decision On Agniveer: अग्निवीर जवानों के लिए अमित शाह के गृह मंत्रालय ने किया बड़ा एलान, मिलेंगी ये सुविधाएं

अग्निवीर मसले को सुलझाने के लिए मोदी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इस मुद्दे पर नाराज छात्रों और युवाओं के बारे में अब अमित शाह के गृह मंत्रालय ने ताजा एलान किया है। गृह मंत्रालय ने अग्निवीर बनने वाले सेना के जवानों को केंद्रीय सुरक्षा बलों और असम रायफल्स में लिए जाने के लिए कई तरह के छूट का एलान किया है।

Avatar Written by: June 18, 2022 11:19 am
amit shah

नई दिल्ली। अग्निवीर मसले को सुलझाने के लिए मोदी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इस मुद्दे पर नाराज छात्रों और युवाओं के बारे में अब अमित शाह के गृह मंत्रालय ने ताजा एलान किया है। गृह मंत्रालय ने अग्निवीर बनने वाले सेना के जवानों को केंद्रीय सुरक्षा बलों और असम रायफल्स में लिए जाने के लिए कई तरह के छूट का एलान किया है। गृह मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर बतायाय गया है कि केंद्रीय बलों और असम रायफल्स में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी जगह सुरक्षित रखी जाएगी। इसके अलावा सेना में 4 साल की सेवा के बाद रिटायर होने वाले अग्निवीर जवानों को उम्र में भी 3 साल की छूट देने की बात गृह मंत्रालय ने की है।

गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि सेना में शामिल होने वाले अग्निवीरों के पहले बैच के जवानों को केंद्रीय बलों और असम रायफल्स में लेने के लिए उम्र में 5 साल की छूट भी दी जाएगी। बता दें कि यूपी, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश ने भी अग्निवीरों को अपने यहां पुलिस और अन्य सरकारी सेवाओं में लेने की बात कही है। इन अग्निवीरों को बैंकों और अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों में लेने के नियम तय करने के लिए वित्त मंत्रालय के अफसरों ने दो दिन पहले बैठक भी की थी। अग्निवीर सेवा के मसले पर योजना लाए जाने के बाद से ही युवा काफी नाराज हैं। बिहार समेत कई राज्यों में युवाओं ने हिंसा भी की है।

अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को सेना के तीनों अंगों में लिया जाना है। उनकी नौकरी 4 साल की होगी। इसमें से 9 महीने ट्रेनिंग दी जाएगी। 4 साल बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में आगे की नौकरी के लिए रखा जाएगा। बाकी को करीब 12 लाख रुपए देकर रिटायर करने की बात इस योजना में है। योजना के तहत अग्निवीर को सेना के बाकी जवानों के मुताबिक ही मुफ्त रहने और भोजन की सुविधा मिलेगी। देश के लिए शहीद होने पर उनके परिजनों को 48 लाख रुपए बीमा की राशि के अलावा बाकी बची सेवा के दौरान की तनख्वाह और अन्य सहूलियत भी दी जाएगी।

 

home ministry