
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि पर्व महाकुंभ का अंतिम दिन है। इसके चलते कल बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। वैसे तो श्रद्धालुओं का लगातार महाकुंभ पहुंचना जारी है मगर कल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान कर महाकुंभ को विदा करेंगे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर संगम में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकते हैं। वहीं महाशिवरात्रि पर्व के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: DIG Kumbh Mela Vaibhav Krishna on security arrangements in Prayagraj for Shivratri ‘snan’ says, “Shivratri will be celebrated tomorrow (February 26) for which police deployment has been done. Police will be deployed in every Shiv Temple in the Kumbh Mela… pic.twitter.com/5oNTN4RYWo
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
कुंभ मेला डीआइजी वैभव कृष्ण ने बताया कि शिवरात्रि ‘स्नान’ के लिए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है, जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है। कुंभ मेला क्षेत्र के हर शिव मंदिर में पुलिस तैनात की जाएगी। यातायात को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए भी पुलिस हर जगह पर तैनाती की गई है। श्रद्धालु बिना किसी समस्या के पवित्र स्नान कर सकें यह सुनिश्चित करने के लिए घाटों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
Uttar Pradesh: A waiting area has been constructed at the Prayagraj Railway Station offering improved facilities for passengers pic.twitter.com/sE8dQTnfRy
— IANS (@ians_india) February 25, 2025
पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। हालांकि जरूरी सामानों को ले जाने वाली गाड़ियों को छूट रहेगी। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे जहां भी हों उनके समीप के घाट पर स्नान करें और पास के ही शिवालय में दर्शन कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। भीड़ के दबाव के अनुसार पांटून पुलों का संचालन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है। वहां श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: “I have prayed for peace in the country and the state…” says Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) after taking holy dip in Triveni Sangam. #MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI pic.twitter.com/F86Ku04XZH
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
वहीं, प्रयागराज में वीवीआईपी लोगों का आना भी जारी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी अपने पति के साथ प्रयागराज पहुंचीं।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Reliance Industries Limited board member Isha Ambani arrives in Prayagraj along with her husband.#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/bxAdJWyLsS
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025