Corona Vaccine: देश में कैसे लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया, गलत जानकारी से भी बचने की दी सलाह

Corona Vaccine: पूरे देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस सब के बीच 1 करोड़ के करीब लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं और स्वस्थ भी हो गए हैं। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से दो कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी दी गई है। इसको लेकर देश के कई जिलों में हाल के दिनों में ड्राइ रन भी किया गया।

Avatar Written by: January 7, 2021 9:31 pm
Harshvardhan

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस सब के बीच 1 करोड़ के करीब लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं और स्वस्थ भी हो गए हैं। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से दो कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी दी गई है। इसको लेकर देश के कई जिलों में हाल के दिनों में ड्राइ रन भी किया गया। अब कल एक बार फिर इस वैक्सीन से पहले एक ड्राइ रन देशभर के हर जिले में होगा। इससे पहले आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस वैक्सीन को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की और इस पूरे वैक्सीनेशन प्रोसेस को कैसे चलाया जाएगा इस पर भी बात की।

dr harshvardhan

इस वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही टीके देश में जनता के लिए जल्द उपलब्ध होने वाले हैं। इसकी डिलिवरी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। हर्षवर्धन ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित विशेषज्ञों के समूह द्वारा सलाह के अनुसार टीकाकरण के लिए कुछ प्राथमिकता समूह तय किए गए हैं। इसी के आधार पर देश में टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कल इसका ड्राइ रन किया जाएगा।

dr harshvardhan

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि टीके को लेकर फैलाई जा रही कोई भ्रामक जानकारियों वाला अभियान सफल न हो। इसके साथ ही महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस मामलों में अचानक वृद्धि पर भी उन्होंने चिंता जताई और सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से इस मामले में सचेत रहने की सलाह दी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि शुक्रवार को देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर) में वैक्सीन का ड्राइ रन होगा।

देश के कोने-कोने तक हवाई मार्ग से पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन, 41 एयरपोर्ट का किया गया चयन

कोविड-19 की वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे पहुंचाने की तैयारी भी सरकार की तरफ से पूरी कर ली गई है। इसको लेकर सरकार की तरफ से हवाई मार्ग का चयन किया गया है। सरकार ने देश के कई एयरपोर्ट्स पर यह प्रक्रिया शुरू करने का प्लान तैयार कर लिया है। कोविड वैक्सीन राज्यों को पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट मॉड्यूल को भारत सरकार की तरफ से तैयार किया गया है।

वहीं इस मामले को लेकर सूत्रों की मानें तो कोरोना वैक्सीन की आवाजाही का केंद्र पुणे होगा। वहीं, पैसेंजर हवाई जहाजों का इस्तेमाल भी वैक्सीन की आवाजाही में किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने देश भर में कई मिनी हब भी तैयार किए हैं। जिसके तहत देश में कुल 41 एयरपोर्ट्स को तैयार किया गया है।

वहीं सूत्रों की मानें तो उत्तर भारत के लिए भारत सरकार ने दिल्ली और करनाल को चुना है। वहीं, पूर्वी क्षेत्र के लिए कोलकाता और गुवाहाटी को मिनी हब बनाया गया है। गुवाहाटी उत्तरपूर्वी क्षेत्रों के लिए नोडल पॉइंट का काम भी करेगा। इसके अलावा दक्षिण भारत के लिए चेन्नई और हैदराबाद को चुना गया है।

Latest