Howdy Modi: पूरी दुनिया से लेकर बॉलीवुड हुआ दीवाना, पर भड़क गई कांग्रेस!
” अनिल कपूर ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की अविश्वसनीय कूटनीति ने अमेरिकी लोगों के दिल और दिमाग को बांध लिया है। यह दोनों ही देशों के लिए बेहद ही गर्व का क्षण है।”
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम की सफलता बॉलीवुड के सर चढ़कर बोल रही है बॉलीवुड के सितारे पीएम मोदी को दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं। वे इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की महान उपलब्धि बता रहे हैं। दुनिया भर में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का डंका बज रहा है। पर कांग्रेस अब भी इस पर सवाल उठा रही है।
सलमान खान ने इस कार्यक्रम की सफलता पर लिखा, “बहुत आगे जाना है पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप को। यह दो देशों के बीच एक महान रिश्ता है।
Way to go PM Modi and Prez Trump for a great association between the 2 nations. . . @narendramodi @realDonaldTrump pic.twitter.com/FNqhkB4UyG
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 22, 2019
” फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी अपनी खुशी को रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा, “अकेले हम एक बूंद हैं पर साथ मिलकर हम महासागर हैं। हाउडी मोदी इवेंट में लोगों का समुद्र था। भारत की वास्तव में अंतरराष्ट्रीय साख बन चुकी है। बेहद खुशी की बात थी प्रधानमंत्री मोदी जी को अनेक क्षेत्रीय भाषाओं में ऑल इज वेल कहते हुए देखना। वे वास्तव में 1.3 बिलियन भारतीयों के रिप्रजेंटेटिव है।
‘Individually we are one drop. Together we are an ocean.’
A sea of people it was at the #HowdyModi event. India has truly arrived Globally!
An absolute delight to watch PM @narendramodi ji saying ‘All is well’ in multiple regional languages truly representative of 1.3B Indians! https://t.co/cB7Paa0eRT— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 23, 2019
फिल्म निर्माता करण जौहर ने पीएम के भाषण को शानदार भाषण करार दिया। उन्होंने लिखा “सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुनिया के सबसे बड़े मंच पर कितना शानदार भाषण था। मुझे गर्व हो रहा है यह देखकर कि पूरी दुनिया इस अद्भुत भाषण को देख रही है।” उन्होंने इसे भारतीयों और दुनिया भर में फैले भारतीय लोगों के लिए गर्व का क्षण बताया।
Proud moment for India and fellow indians across the globe . What an inspiring and solid address by @narendramodi . @POTUS also in awe as crowd cheers for the indian prime minister.#HowdyModi
— Karan Johar (@karanjohar) September 22, 2019
ऋषि कपूर ने बेहद खुशी में लिखा, “गो मोदी गो ट्रंप। हमें गर्व है। हमें अपने समुदाय पर गर्व है। भारत पर गर्व है।
#howdymodi “Go Modi” – “Go Trump” – Houston, US. 🇮🇳🇺🇸 Proud of our being. Proud of the community. Proud of India.
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 22, 2019
फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने मोदी को रॉकस्टार करार दिया। उन्होंने लिखा,”यह हैरान करता है कि एक राष्ट्र का नेता कैसे विदेशों में रॉकस्टार बन जाता है। यह वाकई हैरान करने वाली बात है पचास हजार लोगों को पीएम मोदी अपने शब्दों से बांधे हुए हैं। यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति भी हैरान होकर देख रहे हैं। वास्तव में पीएम मोदी का ये करिश्मा है जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता।”
It’s amazing how one leader of a Nation can have such a ‘rock star’ effect overseas. It’s amazing watching @narendramodi hold 50,000 people with his words. Even @POTUS is watching in awe. There’s something undeniable about the charisma of this man. https://t.co/WAmeyHdH7P
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 22, 2019
50,000 people cheered the PM of a Nation they originated from. Who held our heads high. 35million people of Indian Origin live outside India. They not only remit $80 billion annually to India, but also invest huge amounts of money in the Indian Ventures. #howdyModi @narendramodi https://t.co/DWIUl0WGhX
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 23, 2019
लेकिन कांग्रेस इससे खुश नही। कांग्रेस प्रवक्ता आनन्द शर्मा ने इसे पीएम की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रचार से जोड़ दिया।
अभिषेक बच्चन ने भी पीएम मोदी के हयूस्टन में भाषण का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह आश्चर्यजनक है। हमें भारतीय होने पर गर्व है।
This is amazing. #ProudIndian 🇮🇳 https://t.co/bDpgZYiWNI
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 23, 2019
अनिल कपूर ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की अविश्वसनीय कूटनीति ने अमेरिकी लोगों के दिल और दिमाग को बांध लिया है। यह दोनों ही देशों के लिए बेहद ही गर्व का क्षण है।”
In a spectacular display of statesmanship, @narendramodi ji has captured the minds & hearts of the American people! This is a proud moment for both countries as we walk hand in hand & shoulder to shoulder! 🙏 #HowdyModi pic.twitter.com/YyWyfrF808
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 23, 2019