newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

झाबुआ में मानवता हुई शर्मसार, पति को कंधे पर बैठाकर महिला का निकाला गया जुलूस

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की पारा पुलिस चौकी के तहत आने वाले गांव छापरी रनवासा में एक महिला के साथ अमानवीयता हुई है। इतना ही नहीं महिला के साथ ये अमानवीय हरकत उसके परिवार और गांव के लोगों ने ही की।

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की पारा पुलिस चौकी के तहत आने वाले गांव छापरी रनवासा में एक महिला के साथ अमानवीयता हुई है। इतना ही नहीं महिला के साथ ये अमानवीय हरकत उसके परिवार और गांव के लोगों ने ही की। पति को महिला के कंधे पर बैठाकर जुलूस के रूप में घुमाया गया।

inhumanity with woman in jhabua

उसकी शादी के करीब सात वर्ष हो चुके हैं और तीन बच्चे भी हैं, लेकिन पति को शक है कि वह किसी और से प्रेम करती है। परिवार के लोगों ने इसी शंका के आधार पर यह अमानवीयता की। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि बुधवार को पीड़ित के बयान लेने के बाद रात में ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। फिलहाल 6-7 ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। पारा चौकी प्रभारी केशरसिंह पांडव ने बताया कि घटना सोमवार की है। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो संज्ञान लेते हुए पुलिस गांव में पहुंची। हालांकि अभी किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। पीड़िता के घर जाकर उसके बयान लिए गए। अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई।

inhumanity with woman in jhabua

पति-पत्नी रविवार को गुजरात से मजदूरी कर लौटे थे। मजदूरी स्थल पर ही जिले का एक अन्य युवक भी था। पति को शंका हो गई कि इसी युवक से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग है। दोनों मेलजोल करते हैं। शंका होते ही पत्नी व बच्चों को लेकर वह गांव आ गया। गांव में अन्य लोगों को उसने यह बात बताई। जिसके बाद ये घटना हुई।