newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: कृषि कानून के विरोध में कल करेंगे भूख हड़ताल, हरियाणा के टोल नाके को कर देंगे फ्री

Farmers Protest: कृषि कानून (Agriculture law) के विरोध में किसान सड़कों पर हैं। आज किसान आंदोलन का 25 वां दिन है। ऐसे में किसानों की एक ही मांग है कि इन तीनों कृषि कानूनों को समाप्त किया जाए और फिर सरकार के साथ बैठकर वह बातचीत करेंगे।

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में किसान सड़कों पर हैं। आज किसान आंदोलन का 25 वां दिन है। ऐसे में किसानों की एक ही मांग है कि इन तीनों कृषि कानूनों को समाप्त किया जाए और फिर सरकार के साथ बैठकर वह बातचीत करेंगे। सरकार और किसानों के बीच हुई सारी वार्ताएं फेल हो चुकी हैं। वहीं सरकार की तरफ से भी यह संकेत दे दिए गए हैं कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा। ऐसे में किसान आंदोलन का रूख और सख्त होता जा रहा है।

kisan andolan

इससे पहले किसान संगठनों ने एक संयुक्त पत्र लिखकर इस बात पर नाराजगी जताई है कि किसानों को विपक्ष ने गुमराह किया है। इस पत्र को किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखा है।

इस सब के बीच अब किसान नेताओं ने इस बात का ऐलान किया है कि वह कल भूख हड़ताल करेंगे और साथ ही हरियाणा में सभी टोल नाके को फ्री किया जाएगा। मतलब कल से किसान कोई भी टोल टैक्स नहीं देंगे। हरियाणा के किसानों के लिए कहा गया है कि वह 25 से 27 दिसंबर तक कोई टोल नहीं देंगे। इस बात का ऐलान स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने किया।


वहीं भारतीय किसान यूनियन के जगजीत सिंह दलेवाला की तरफ से अपील की गई है कि 27 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम कर रहे होंगे तो उसी समय पर सभी लोग अपने घरों पर थाली बजाएं।


इसके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत ने इस मौके पर कहा कि इन तीन कृषि कानूनों के विरोध में 23 दिसंबर को किसान दिवस मनायेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह एक दिन के लिए दोपहर का भोजन नहीं पकाएं। उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि जब तक ये तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे और MSP को लेकर कोई ठोस कानून नहीं बनेगा तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे।


इस सब के बीच खबर आ रही है कि गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों के आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए प्रदर्शनकारी किसानों से सोमवार या मंगलवार को मुलाकात कर बातचीत करेंगे। वहीं एक तरफ जहां किसान नए कृषि कानून के खिलाफ इस कड़ाके की सर्दी में प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान इन कानूनों का समर्थन भी कर रहे हैं। रविवार को पश्चिमी यूपी के किसानों ने कृषि भवन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और नए कानूनों का समर्थन करते हुए ज्ञापन सौंपा।