नई दिल्ली। मैं आधुनिक अभिमन्यू हूं, चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं, चुनाव नतीजों के रुझानों से गदगद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह बात कही। फडणवीस बोले, हमने चक्रव्यूह को भेदा है, लेकिन इस जीत में मेरी बहुत छोटी भूमिका है, यह हमारी पूरी टीम का प्रयास है। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझान बताते हैं कि राज्य की जनता पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करती है और इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से महिला मतदाताओं को धन्यवाद दिया।
Meet the ‘Modern Day Abhimanyu…’#DevendraFadanvis #MaharashtraElection2024 #Maharashtra #mahayuti pic.twitter.com/E9udvSBRAf
— Priyanshi Bhargava (@PriyanshiBharg7) November 23, 2024
रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी का एनडीए बंधन 288 में से 224 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अकेले बीजेपी 130 सीटों पर आगे हैं, वहीं सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना 54 जबकि अजित पवार की एनसीपी 40 सीटों पर लीड है। इन रुझानों को देखते हुए महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस पर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति के बीच कोई विवाद नहीं है। महायुति के नेता मिलकर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं, हमारी टीम और पार्टी नेताओं के समर्थन के कारण हम विपक्ष के ‘चक्रव्यूह’ को तोड़ने में सफल रहे।
VIDEO | Maharashtra Assembly Election Results 2024: “I am very happy with the results that have come out. It is very phenomenal and it has broken all records. I am not contemplating anything about it (CM post). It is for the top leaders and Mahayuti to decide,” says Amruta… pic.twitter.com/kDnWOARqy6
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2024
फडणवीस ने कहा, झूठ फैलाने वाले और धर्म के आधार पर मतदाताओं को बांटने के विपक्ष प्रयासों को जनता ने विफल कर दिया। वहीं, देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि मैं सामने आए नतीजों से बहुत खुश हूं। यह बहुत अभूतपूर्व है और इन नतीजों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सीएम पद के बारे में कुछ भी विचार नहीं कर रहे हैं। यह शीर्ष नेताओं और महायुति का निर्णय होगा। पार्टी की लीडरशिप सहयोगियों के साथ बैठकर जो फैसला करेगी वो सभी को मंजूर होगा।