newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Devendra Fadnavis Called Himself Modern Abhimanyu : मैं आधुनिक अभिमन्यू, चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं…रुझानों से गदगद होकर बोले देवेंद्र फडणवीस

Devendra Fadnavis Called Himself Modern Abhimanyu : महाराष्ट्र के अभी तक के रुझानों को लेकर डिप्टी सीएम बोले, हमने चक्रव्यूह को भेदा है, लेकिन इस जीत में मेरी बहुत छोटी भूमिका है, यह हमारी पूरी टीम का प्रयास है। सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर महायुति के नेता मिलकर फैसला करेंगे।

नई दिल्ली। मैं आधुनिक अभिमन्यू हूं, चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं, चुनाव नतीजों के रुझानों से गदगद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह बात कही। फडणवीस बोले, हमने चक्रव्यूह को भेदा है, लेकिन इस जीत में मेरी बहुत छोटी भूमिका है, यह हमारी पूरी टीम का प्रयास है। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझान बताते हैं कि राज्य की जनता पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करती है और इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से महिला मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी का एनडीए बंधन 288 में से 224 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अकेले बीजेपी 130 सीटों पर आगे हैं, वहीं सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना 54 जबकि अजित पवार की एनसीपी 40 सीटों पर लीड है। इन रुझानों को देखते हुए महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस पर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति के बीच कोई विवाद नहीं है। महायुति के नेता मिलकर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं, हमारी टीम और पार्टी नेताओं के समर्थन के कारण हम विपक्ष के ‘चक्रव्यूह’ को तोड़ने में सफल रहे।

फडणवीस ने कहा, झूठ फैलाने वाले और धर्म के आधार पर मतदाताओं को बांटने के विपक्ष प्रयासों को जनता ने विफल कर दिया। वहीं, देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि मैं सामने आए नतीजों से बहुत खुश हूं। यह बहुत अभूतपूर्व है और इन नतीजों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सीएम पद के बारे में कुछ भी विचार नहीं कर रहे हैं। यह शीर्ष नेताओं और महायुति का निर्णय होगा। पार्टी की लीडरशिप सहयोगियों के साथ बैठकर जो फैसला करेगी वो सभी को मंजूर होगा।