
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, दिल्लीवासी ऐसी सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाए, हर घर में पानी पहुंचाए, उनकी समस्याओं को दूर करे, आपने 25 सालों में कांग्रेस और आप को देखा, अब मोदी को अपनी सेवा करने का मौका दें। दिल्ली के मतदाताओं से पीएम मोदी ने कहा, जैसे एक परिवार का मुखिया अपने परिवार का ख्याल रखता है, वैसे ही मैं एक परिवार के सदस्य के नाते आपका ख्याल रखूंगा। आपके सपने मेरे सपने होंगे। आपको सपनों का पूरा करने के लिए मैं अपना समय, शक्ति, बुद्धि आपको लिए खपा दूंगा।
Delhi: PM Modi says, “Give me the opportunity to serve, and I tell the people of Delhi, just like the head of a family takes care of their family, I will take care of you as a member of this family. Your dreams will be my dreams, and to fulfill them, I will dedicate my time,… pic.twitter.com/6R61kNQuTm
— IANS (@ians_india) January 29, 2025
पीएम बोले, जब दिल्ली की बात आती है, तो किसी ने 14 साल तक राज किया, किसी ने 11 साल तक राज किया, फिर भी वही ट्रैफिक जाम, वही गंदगी, वही टूटी फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव, प्रदूषण। पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला। आपका एक वोट दिल्ली को इन हालातों से बाहर निकलकर मुसीबतों से मुक्ति दिला सकता है। मोदी ने कहा, आपने 21वीं सदी के पहले 14 साल देखे हैं, जिसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा है। फिर, 11 साल आप-दा सरकार को दिए लेकिन दिल्ली की समस्याएं जस की तस हैं। 25 साल में इन दोनों पार्टियों ने आपकी दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है।
Delhi: PM Narendra Modi says, “You have seen the first fourteen years of the 21st century, including the Congress tenure. Then, you gave eleven years to the AAP government, but the problems of Delhi remain the same. These two parties have ruined two generations of yours in the… pic.twitter.com/XpaFGRs5EV
— IANS (@ians_india) January 29, 2025
हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने के केजरीवाल के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री बोले, दिल्ली में जो विदेशी दूतावास हैं, वह भी वही पानी पीते हैं, गरीबों के घर के पास भी वही पानी होता है। क्या कोई सोच सकता है कि मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा बीजेपी की सरकार ने पानी में जहर डाल दिया। ‘क्या बोल रहे हो’, क्या देश के न्यायधीशों को जहर पिलाकर मारने का षडयंत्र चल रहा था क्या? मेरे दिल्लीवासियों, गलती माफ करना भारत के नागरिकों का उदार चरित्र है लेकिन जानबूझकर बदइरादे से पाप करने वालों को ना दिल्ली कभी माफ करती है और ना देश।
Delhi: PM Narendra Modi says, “Those who are abroad, at embassies around the world, they drink the same water. Even near the homes of the poor, the same water is found. Can anyone even think, did the Haryana BJP government poison the water to harm Modi? What are they saying? Was… pic.twitter.com/3VZVKjT8h9
— IANS (@ians_india) January 29, 2025