newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi At Delhi Kartar Nagar Rally : आपके सपने पूरा करने के लिए मैं अपना…दिल्लीवासियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगा सेवा का अवसर

PM Narendra Modi At Delhi Kartar Nagar Rally : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा, आपने 14 साल कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा है और फिर, 11 साल आप-दा सरकार को दिए लेकिन दिल्ली की समस्याएं जस की तस हैं। 25 साल में इन दोनों पार्टियों ने आपकी दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहर मिलाने के हरियाणा सरकार पर लगाए आरोप पर भी पीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, दिल्लीवासी ऐसी सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाए, हर घर में पानी पहुंचाए, उनकी समस्याओं को दूर करे, आपने 25 सालों में कांग्रेस और आप को देखा, अब मोदी को अपनी सेवा करने का मौका दें। दिल्ली के मतदाताओं से पीएम मोदी ने कहा, जैसे एक परिवार का मुखिया अपने परिवार का ख्याल रखता है, वैसे ही मैं एक परिवार के सदस्य के नाते आपका ख्याल रखूंगा। आपके सपने मेरे सपने होंगे। आपको सपनों का पूरा करने के लिए मैं अपना समय, शक्ति, बुद्धि आपको लिए खपा दूंगा।

पीएम बोले, जब दिल्ली की बात आती है, तो किसी ने 14 साल तक राज किया, किसी ने 11 साल तक राज किया, फिर भी वही ट्रैफिक जाम, वही गंदगी, वही टूटी फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव, प्रदूषण। पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला। आपका एक वोट  दिल्ली को इन हालातों से बाहर निकलकर मुसीबतों से मुक्ति दिला सकता है। मोदी ने कहा, आपने 21वीं सदी के पहले 14 साल देखे हैं, जिसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा है। फिर, 11 साल आप-दा सरकार को दिए लेकिन दिल्ली की समस्याएं जस की तस हैं। 25 साल में इन दोनों पार्टियों ने आपकी दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है।

हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने के केजरीवाल के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री बोले, दिल्ली में जो विदेशी दूतावास हैं, वह भी वही पानी पीते हैं, गरीबों के घर के पास भी वही पानी होता है। क्या कोई सोच सकता है कि मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा बीजेपी की सरकार ने पानी में जहर डाल दिया। ‘क्या बोल रहे हो’, क्या देश के न्यायधीशों को जहर पिलाकर मारने का षडयंत्र चल रहा था क्या? मेरे दिल्लीवासियों, गलती माफ करना भारत के नागरिकों का उदार चरित्र है लेकिन जानबूझकर बदइरादे से पाप करने वालों को ना दिल्ली कभी माफ करती है और ना देश।