newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘मैंने एक आदमी को केरल के वायनाड भेज दिया..’ स्मृति ईरानी की बात सुनकर हंसने लगे तीर्थयात्री

UP: दरअसल स्मृति ईरानी तंजिया अंदाज में कहा कि, मैंने एक आदमी को केरल के वायनाड भेज दिया है। उनकी ये बात सुनकर तीर्थयात्री ठहाका लगने लगते है। उनका इशारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर था।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। कभी अपने बयानो को लेकर, तो कभी अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इसी बीच स्मृति ईरानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो तीथयात्रियों के सरल अंदाज में दिखाई दे रही है और वो साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रही है। लेकिन इसी दौरान केंद्रीय मंत्री काशी आए केरल के तीर्थयात्रियों से यह बात कही जिसे सुनकर वो भी हंसने लगते है। दरअसल स्मृति ईरानी तंजिया अंदाज में कहा कि, मैंने एक आदमी को केरल के वायनाड भेज दिया है। उनकी ये बात सुनकर तीर्थयात्री ठहाका लगने लगते है। उनका इशारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर था। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंची हुई है। बता दें कि इससे पहले स्मृति ईरानी की फोटो वायरल हुई है जिसमें वो गोबर के ढेर को फावड़े से साफ करते हुए दिखाई दे रही है।

यहां देखिए वीडियो-

आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उन्हीं के गढ़ में करारी शिकस्त दी थी। बता दें कि अमेठी हमेशा से ही गांधी परिवार का अभेद किला माना जाता रहा, लेकिन स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के इस अभेद किले को भेदते हुए बीते लोकसभा चुनाव में अमेठी में जीत का परचम लहराकर उन सभी लोगों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया था, जो कि कल तक यह मानने से गुरेज कर रहे थे कि अमेठी कांग्रेस परिवार का अभेद किला रहा है।