newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IAF: वायुसेना के प्रमुख बने एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, ली आरकेएस भदौरिया की जगह

IAF: एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख के तौर पर पद ग्रहण कर लिया है। उन्होंने आरकेएस भदौरिया की जगह ली है, आरकेएस भदौरिया ने 42 साल तक सेना को अपनी सेवाएं दी हैं, जिसके बाद आज वह आज रिटायर हो गए हैं। वहीं नए वायुसेना प्रमुख बने चौधरी वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में भी काम कर चुके हैं।

नई दिल्ली। एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख के तौर पर पद ग्रहण कर लिया है। उन्होंने आरकेएस भदौरिया की जगह ली है, आरकेएस भदौरिया ने 42 साल तक सेना को अपनी सेवाएं दी हैं, जिसके बाद आज वह आज रिटायर हो गए हैं। वहीं नए वायुसेना प्रमुख बने चौधरी वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में भी काम कर चुके हैं। इस कमान के पास संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में वीआर चौधरी को नए वायुसेना प्रमुख बनाए जाने के बाद चीन के साथ संबंधों में सुधार आने की उम्मीद भी जताई जा रही है। वहीं अपनी रिटायरमेंट से पहले आरकेएस भदौरिया ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए हैं।

3,800 घंटे उड़ाए एयरक्राफ्ट

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र और एयर चीफ मार्शल चौधरी 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायुसेना का हिस्सा बने थे। लगगभग 38 सालों के विशिष्ट करियर में उन्होंने भारतीय वायुसेना के अलग-अलग कई तरह के लड़ाकू और ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट्स भी उड़ाए हैं। चौधरी को मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को 3,800 घंटे से ज्यादा के उड़ान का अनुभव है।

राफेल को सेना में शामिल कराने में रोल

जल्द ही वायुसेना (IAF) का हिस्सा बनने वाले एस-400 जैसे मॉर्डन डिफेंस सिस्टम के संचालन की जिम्मेदारी भी अब चौधरी को ही दी जाएगी। जल्द ही वह स्वदेशी और विदेशी मूल के एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं राफेल को भारतीय वायुसेना में शामिल कराने के पीछे भी आर एस चौधरी का हाथ रहा है।