हादसा: पंजाब में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश, पायलट गंभीर

मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वायुसेना को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं।

Avatar Written by: May 8, 2020 12:40 pm
MiG-29 fighter jet crashes

नई दिल्ली। पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। होशियापुर के पास नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश क्रैश हुआ है। राहत की बात है कि पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली। फिलहाल पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

MiG-29 fighter jet crashes

आईएएफ ने एक बयान में कहा, “8 मई को सुबह 10:45 बजे, जालंधर के वायुसेना अड्डे के पास से एक प्रशिक्षण मिशन पर गया एक विमान मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”

विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट का विमान पर से नियंत्रण हट गया, लेकिन वह विमान से सुरक्षित रूप से निकलने में सफल रहा। पायलट को एक हेलीकॉप्टर के जरिए बचाया गया है। बयान में कहा गया, “दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

गुरुवार को आईएएफ के एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे सिक्किम के मुकुतांग से 10 समुद्री मील दूर एक मैदान में फोर्स लैंडिंग करनी पड़ी थी। वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर चाटें से सिक्किम के मुकुतांग तक एक नियमित एयर मेंटेनेंस उड़ान पर था। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हेलीकॉप्टर सुबह 6:45 बजे उड़ा और खराब मौसम के कारण उसे निर्धारित हेलीपैड से 10 एनएम पहले ही उतरना पड़ा।”

वायुसेना ने एक बयान में कहा, “भारतीय वायुसेना के चार क्रू मेंबर और भारतीय सेना के दो जवान सुरक्षित हैं। एक व्यक्ति को चोट लगी है।”