भारतीय वायुसेना ने दिखाई अपनी ताकत, दौलत बेग ओल्डी में वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान

शनिवार को भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान भारत ने चीन को डेपसांग सेक्टर से तुरंत अपने सैनिक पीछे हटाने को कहा।

Avatar Written by: August 9, 2020 3:47 pm
Chinook

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के चलते भारत ने भी अपनी तरफ से चीन के हर कदम का जवाब देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) बने गतिरोध को देखते हुए भारतीय सैनिक भी मोर्चे पर डटे हुए हैं। उधर चीन का रूख देखते हुए भारतीय वायुसेना ने चिनूक हेलीकॉप्टर से दौलत बेग ओल्डी के ऊपर 16 हज़ार फीट पर रात में उड़ान भरी।

Chinook

बता दें कि DBO दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित हवाई पट्टी है, जिसे मूल रूप से 1962 के युद्ध के दौरान बनाया गया था। इस इलाके में चीन की सेना ने रोड बनाने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक डीबीओ के ऊपर रात के समय चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ाने का फैसला इसलिए लिया गया, ताकि भारतीय सेना की विशेष बलों और पैदल सेना से निपटने की तीव्र क्षमता को टेस्ट किया जा सके।

LAC

एक सीनियर कमांडर ने कहा, ‘अपाचे हेलीकॉप्टर चुशुल क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं, जबकि अमेरिका में बने चिनूक से रात की लड़ने की क्षमताओं का परीक्षण किया गया। इसलिए इस हेलीकॉप्टर ने डीबीओ के ऊपर उड़ान भरी। हमने पहले ही इलाके में टी -90 टैंक और तोपें तैनात कर दी हैं।’ चिनूक का अफगानिस्तान की पहाड़ी इलाकों में रात में उड़ान भरने का एक प्रमाणित रिकॉर्ड है और इसका उपयोग विशेष हवाई बलों द्वारा तेजी से सैन्य जवाबी कार्रवाई के लिए किया जाता है।

Laddakh Ind china LAC Leh

इस बीच शनिवार को भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान भारत ने चीन को डेपसांग सेक्टर से तुरंत अपने सैनिक पीछे हटाने को कहा। साथ ही भारत ने चीन को इन इलाकों में निर्माण कार्य भी बंद करने को कहा। यहां दोनों देशों ने भारी संख्या में सैनिक तैनात कर रखे हैं। भारत ने मेजर जनरल स्तर की बातचीत में सीमा पर तनाव खत्म करने पर ज़ोर दिया। खासकर डेपसांग में सेना को पीछे हटने को कहा। बता दें कि यहां पिछले कुछ समय से चीन की सेना भारत को पेट्रोलिंग करने के लिए भी नहीं दे रही है।