newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi Masjid: ‘शिवलिंग होता तो क्या पनपने देते… ‘ ज्ञानवापी मामले में मौलाना सरफराज के बिगड़े बोल

Gyanvapi Masjid:ये बयान मौलाना सरफराज ने दिया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि ये कि फव्वारा है शिवलिंग नहीं। बड़े चैनल से बात करते हुए मौलाना सरफराज ने कहा कि कानून पर हमें पूरा भरोसा है। हम हमेशा चैन और अमन की बात करते आए हैं।

नई दिल्ली। देश में मस्जिद बनाम मंदिर की जंग जारी है। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कल भी कोर्ट में हिंदू पक्ष ने अपना दावा पेश किया था कि मस्जिद में शिवलिंग है। सोमवार की सुनवाई के बाद कई तस्वीरें और फोटोज सामने आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि शिवलिंग के ऊपर सीमेंट रखा गया और बाद में उसे क्षतिग्रस्त किया गया। शिवलिंग में छेद करने की कोशिश भी की गई। हिंदू पक्ष ने दावा करते हुए कहा कि ये शिवलिंग है और जानबूझकर खंडित करने की कोशिश की गई है। इसी बीच मामले पर एक आपत्तिजनक बयान सामने आया है जिसमें एक मौलाना ने कहा है कि अगर ये वाकई शिवलिंग होता तो क्या हम उसे पनपने देते।

 

मौलाना एजाज ने दिया विवादित बयान

ये बयान मौलाना सरफराज ने दिया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि ये कि फव्वारा है शिवलिंग नहीं। बड़े चैनल से बात करते हुए मौलाना सरफराज ने कहा कि कानून पर हमें पूरा भरोसा है। हम हमेशा चैन और अमन की बात करते आए हैं। हम नहीं चाहते कि देश में दो धर्मों के बीच तनाव हो। वहीं जब मौलाना से  ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग होने पर सवाल किया तो मौलाना भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मस्जिद में जिस चीज को शिवलिंग कहा जा रहा है असल में वो फव्वारा है। शिवलिंग में कभी छेद नहीं होता है। एक बात कहूं बुरा मत मानिएगा…अगर वो वाकई शिवलिंग होता तो क्या हम उसे वहां पनपने देते।

 

आज होगी एक और याचिका पर सुनवाई

मौलाना ने आगे कहा कि ये फैसला हम कोर्ट पर छोड़ते हैं। हमें कानून पर पूरा विश्वास है..। क्या तोड़ना है और क्या नहीं..ये कोर्ट तय करेगी। बाहर माहौल खराब करने से कुछ नहीं होगा। बता दें कि आज किरण सिंह बिसेन की याचिका पर कोर्ट सुनवाई करेगा और तकरीबन 4 बजे फैसला आ सकता है। किरण सिंह बिसेन ने कोर्ट में याचिका डाली थी कि मस्जिद में मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगाई जाए और हिंदुओं को शिवलिंग की पूजा का अधिकार दिया जाए।