newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: ’24 घंटे में करो सरेंडर नहीं तो…’ गैंगरेप के आरोपियों के घर ढोल और बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, देखें Video

Uttar Pradesh: बीते दिनों चिकलाना क्षेत्र में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में ग्राम प्रधान के बेटों आमिर और आसिफ को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के सामने आने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश भी दी लेकिन बावजूद इसके अभियुक्तों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार दोबारा सत्ता वापसी में लौटने के बाद से ही पहले के मुकाबले काफी एक्शन में हैं। सरकार अपराधियों को लगातार अपना निशाना बना रही है। बीते कई दिनों में अपराधियों पर पुलिस का बुलडोजर (Bulldozer) लगातार गरज चुका है। बीते गुरुवार 31 मार्च को एक बार फिर योगी के बुलडोजर (Bulldozer) अपना कहर बरसाता दिखा। दरअसल, यहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले के चिकलाना में पुलिस नाबालिग से साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जेसीबी मशीन लेकर उनके घर पहुंच गई। इस दौरान वहां तोड़फोड़ भी देखने को मिली। पुलिस ने आरोपियों को ये चेतावनी भी दी कि अगर वो 24 घंटे के अंदर सरेंडर नहीं करते हैं तो पूरा मकान ही ध्वस्त कर दिया जाएगा। योगी की पुलिस जिस तरह से अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है उसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

RAPE

प्रधान के दोनों बेटे हैं गैंगरेप की आरोपी

बीते गुरुवार को थाना प्रभारी चिकलाना सत्येंद्र कुमार राय जब बुलडोजर और ढोल लेकर गांव में पहुंचे तो पहले उन्हें चेतावनी दी गईो। इसके बाद घर की सीढ़ियों को जेसीबी से तहस-नहस कर दिया गया। सीढ़ियों को तोड़ने के बाद थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने मामले में आरोपियों को चेताते हुए कहा कि अगर रात तक आरोपी खुद थाने नहीं पहुंचे तो कल पूरा घर ही तोड़ दिया जाएगा।

आपको बता दें कि बीते दिनों चिकलाना क्षेत्र में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में ग्राम प्रधान के बेटों आमिर और आसिफ को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के सामने आने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश भी दी लेकिन बावजूद इसके अभियुक्तों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।