newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: ‘शिवलिंग को बताओगे तमाशा, तो तांडव तो होगा ही प्रभु’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों-इशारों में लगाई कांग्रेस को लताड़

Congress: कांग्रेस नेता का ट्वीट। क्या लिखें हैं और कैसे लिखे हैं। पता ही होगा कि आपको पिछले कुछ दिनों से ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद में स्थित वजूखाने में शिवलिंग प्राप्त हुई है, लेकिन मुस्लिम पक्ष के लोग इसे फव्वारा बताकर सिरे से खारिज कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये शिवलिंग नहीं, बल्कि फव्वारा है।

नई दिल्ली। आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम तो आप जानते ही होंगे। कांग्रेस के नेता हैं। कायदे से देखा जाए तो एक कांग्रेसी होने के नाते उन्हें अपनी पार्टी की विचारधारा को पल्लवित करने की दिशा में काम करना चाहिए। यही उनका नैतिक कर्तव्य है। अब आपको तो ये पता ही होगा कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है? लेकिन, शायद आपको ये नहीं पता होगा कि बीते कुछ दिनों से कांग्रेसी आचार्य प्रमोद कृष्णम परोक्ष रूप से सही, लेकिन अपनी पार्टी की विचारधारा पर कुठाराघात कर रहे हैं। जिसे देखते हुए ये माना जा रहा है कि कहीं वे भी कपिल सिब्बल की राह पर तो नहीं चल पड़े हैं। कहीं वो भी कांग्रेस के G-23 के नेताओं की जमात में खुद को शामिल करने की जद्दोजहद में तो नहीं लग गए हैं, अगर नहीं तो फिर भला क्यों पिछले कुछ दिनों से जहां खुद की पार्टी को परोक्ष रूप से सवालिया कठघरे में खड़ा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ, ध्यान रहे, परोक्ष रूप से ही, लेकिन बीजेपी की विचारधारा को बुलंद करते दिख रहे हैं। आप  कहेंगे कि वो कैसे। तो चलिए हम आपको इससे पहले बताए कि वो कैसे, लेकिन उससे पहले देखिए उनके द्वारा किया गया ये ट्वीट।

तो देखिए उनका ट्वीट

तो देख लिया आपने कांग्रेस नेता का ट्वीट। क्या लिखें हैं और कैसे लिखे हैं। पता ही होगा कि आपको पिछले कुछ दिनों से ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर बहस छिड़ी हुई है। हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद में स्थित वजूखाने में शिवलिंग प्राप्त हुई है, लेकिन मुस्लिम पक्ष के लोग इसे फव्वारा बताकर सिरे से खारिज कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये शिवलिंग नहीं, बल्कि फव्वारा है। अब यह फव्वारा है की शिवलिंग। यह तो फिलहाल कोर्ट तय करेगी, लेकिन इस मसले को लेकर भारतीय राजनीति का पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। जमकर राजनीति हो रही है। जाहिर है कि कांग्रेस ने इस मसले पर खुलकर अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन आपको ये समझने में कोई संकोच भी नहीं होगा कि इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस का क्या मत है। जाहिर है कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता की बात करेगी। एकजुटता की बात करेगा। इस मसले को बीजेपी की राजनीति का हिंदुत्व वादी विचारधारा का एजेंडा बताएगी। और न जाने इस तरह की कितनी ही बातें की जाएगी। लेकिन आचार्य प्रमोद कृष्णम अपनी पार्टी के लीग से बाहर हटते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने परोक्ष रूप से बीजेपी का पक्ष लेते हुए गाहे-बगाहे ही सही लेकिन अपनी पार्टी की खिंचाई कर दी है।

प्रचार SP का, कच्छा RSS का पहनते हैं, शत्रुघ्न पर आचार्य प्रमोद का तंज -  congress leader acharya pramod krishnam targets shatrughna sinha rss sp -  AajTak

उन्होंने ट्वीट कर, ‘जिस तरह से कहा कि शिवलिंग को अगर तमाशा बताओगे तो तांडव होगा ही। प्रभु’, जाहिर है कि उनके इस ट्वीट में बीजेपी की विचारधारा निहित है। अब ज्यादा गुरेज नहीं करना चाहिए ये समझने में की आचार्य प्रमोद कृष्णम का झुकाव अब बीजेपी की ओर जा रहा है। हालांकि, यह कोई इकलौता ऐसा मसला नहीं है, जिसे लेकर उनका ऐसा ट्वीट प्रकाश में आया हो, बल्कि इससे पहले भी वे इस तरह के न जाने कितने ही मसलों को लेकर पिछले कुछ दिनों से ट्वीट किए जा रहे हैं, जिसे देखकर माना जा रहा है कि आगामी दिनों में वे कुछ बड़ा सियासी बखेड़ा खड़ा कर सकते हैं। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में  वे सियासी दृष्टिकोण से क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट. कॉम