Khadi India: पीएम मोदी की अपील का असर, 40 दिन में चौथी बार एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा के उत्पादों की बिक्री खादी ने की

Khadi India: कोरोना काल में भी खादी (Khadi) ने मास्क की बिक्री में रिकॉर्ड बनाया। इतना ही नहीं देश के बड़े शहरों में भी खादी के उत्पादों की मांग लगातार जिस तेजी से बढ़ रही है वह अपने आप में आश्चर्य का विषय है। देश में जिस तेजी से इंटरनेशल ब्रॉड (International Brand) के उत्पादों का प्रसार शुरू हुआ वैसे में खादी के उत्पादों की इस तरह से बढ़ती डिमांड इस बात का सूचक है कि उसके उत्पादों की गुणवत्ता कितनी बेहतर है।

Avatar Written by: November 16, 2020 5:38 pm

नई दिल्ली। खादी के उत्पादों को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों का असर लगातार दिख रहा है। खादी के उत्पादों की खरीद में लगातार तेजी आई है। देश के हर हिस्से से खादी उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है। वहीं विदेशों में भी खादी उत्पादों की मांग में तेजी आई है। नरेंद्र मोदी सरकार 1.0 के गठन के बाद से ही पीएम मोदी लगातार खादी के उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ाने की अपील देश की जनता से करते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कहते रहते हैं कि हमारे स्थानीय उत्पादों की पूरी दुनिया फैन हो रही है। खासकर वह खादी के उत्पादों की तारीफ करते नहीं थकते हैं। प्रधानमंत्री जब भी लोकल को लेकर वोकल होने या आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं तो उनका ध्यान खादी के उत्पादों पर सबसे ज्यादा केंद्रित होता है। वह हमेशा कहते रहते हैं कि हमारी खादी आज, इको-फ्रेंडली फैब्रिक के रूप में पूरी दुनिया में जानी जा रही है। इतना ही नहीं पीएम मोदी का मानना है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खादी के उत्पाद बॉडी फ्रेंडली हैं।

आपको बता दें कि कोरोना काल में भी खादी ने मास्क की बिक्री में रिकॉर्ड बनाया। इतना ही नहीं देश के बड़े शहरों में भी खादी के उत्पादों की मांग लगातार जिस तेजी से बढ़ रही है वह अपने आप में आश्चर्य का विषय है। देश में जिस तेजी से इंटरनेशल ब्रॉड के उत्पादों का प्रसार शुरू हुआ वैसे में खादी के उत्पादों की इस तरह से बढ़ती डिमांड इस बात का सूचक है कि उसके उत्पादों की गुणवत्ता कितनी बेहतर है।


इसके साथ ही एक बार फिर आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में स्थित खादी स्टोर पर रिकॉर्ड 1.02 करोड़ के उत्पाद की बिक्री हुई थी। जबकि कोरोना के प्रसार के साथ 19 लाख से ज्यादा मास्क की बिक्री केवल 5 महीने में दर्ज की गई थी। खादी इंडिया की मानें तो पिछले छह वर्षों में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में आई है खादी के उत्पादन में 115.13 प्रतिशत की और साथ ही इसकी बिक्री में 178.89 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Khadi Mask

एक तरफ जहां देश आर्थिक तंगी और कोरोना महामारी के बीच लड़ रहा है वहीं इस त्योहारी सीजन में भी खादी उत्पाद की मांग लगातार बढ़ रही है। खादी निगम की मानें तो इस साल 2 अक्टूबर से सिर्फ 40 दिनों में, खादी के उत्पादों की एक दिन में बिक्री का रिकॉर्ड नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित खादी इंडिया आउटलेट पर 4 बार 1 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

khadi collection 2

आपको बता दें कि 2 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 7 नवंबर और 13 नवंबर को इस आउटलेट की कुल बिक्री 1 करोड़ से ज्यादा की रही है। 13 नवंबर को यह बिक्री 1.11 करोड़ रुपये रही, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा के बिक्री का रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि 2016 से पहले कभी भी एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा की एक दिन की बिक्री कभी भी नहीं रही। लेकिन 2016 के बाद से लगातार खादी के इस कनॉट प्लेस में स्थित खादी इंडिया आउटलेट की बिक्री कई बार एकल दिन में एक करोड़ के पार गई है।