newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gruesome Murder: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी के युवा नेता की हत्या, बाइक सवारों ने कुल्हाड़ी से काट डाला

अब तक तो केरल और पश्चिम बंगाल में ही बीजेपी और संघ कार्यकर्ताओं की हत्या होने की खबर आती थी। अब कर्नाटक में भी ऐसी घटनाएं शुरू हो गई हैं। मामला कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले के सुलिया का है। यहां मंगलवार देर शाम बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई।

कर्नाटक बीजेपी के युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की फाइल फोटो।

बेंगलुरु। अब तक तो केरल और पश्चिम बंगाल में ही बीजेपी और संघ कार्यकर्ताओं की हत्या होने की खबर आती थी। अब कर्नाटक में भी ऐसी घटनाएं शुरू हो गई हैं। मामला कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले के सुलिया का है। यहां मंगलवार देर शाम बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने कुल्हाड़ी से प्रवीण पर हमला कर उन्हें मार डाला और फरार हो गए। इस घटना के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के बल्लारी और पुत्तूर में बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोश में हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव है। बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है। घटना के बाद कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई ने ट्वीट कर प्रवीण की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

सुलिया पुलिस के मुताबिक प्रवीण नेट्टारू बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। वो मंगलवार शाम घर जा रहे थे। तभी बाइक पर आए कुछ अज्ञात लोगों ने प्रवीण को रोक लिया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले करने लगे। प्रवीण के सिर और शरीर में कई जगह कुल्हाड़ी लगने से गहरे घाव हो गए। इन घावों से ज्यादा खून बह जाने की वजह से उनकी मौत हो गई। बेल्लारे थाने की पुलिस ने इस हत्याकांड का केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस के मुताबिक प्रवीण की एक पोल्ट्री शॉप है। उसे बंद करके वो घर लौट रहे थे।

murder large

कर्नाटक में पिछले कुछ महीनों से कट्टरपंथी तत्व सिर उठाने लगे हैं। पहले यहां हिजाब विवाद भी खड़ा किया गया था। बोम्मई सरकार ने इसे सख्ती से डील किया। इसके बाद कुछ जगह हिंसा की घटनाएं भी हुई थीं। उनके आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब प्रवीण की हत्या की जघन्य वारदात हुई है। बोम्मई सरकार ने पुलिस को निर्देश दिया है कि हत्या के आरोपियों को हर हाल में पकड़ा जाए और कानून की चौखट पर उनको खड़ा किया जाए।